जयपुर: राजस्थान के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सार्वजनिक रूप से अपने विभाग के आला अधिकारीयों के प्रति नाराजगी जताई है। मंत्री ने अपने ही विभाग के अधिकारीयों पर हमला बोलते हुए कहा कि अफसरों की ACR भरने का अधिकार मंत्रियों को दिया जाए, जिससे लोकतंत्र में सुधार हो। इसके लिए मंत्री प्रताप सिंह ने सीएम गहलोत को भी पत्र लिखा है।
बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने विभाग के अधिकारीयों के कामकाज को लेकर नाराज़ हैं। क्योंकि खाद्य विभाग के एक पूर्व आला अधिकारी की गलती की वजह से 46 हजार मेट्रिक टन गेहूं लेप्स हो गया। मंत्री ने अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन अफसरों को ये नहीं पता की कितनी कैटेगरी में गेहूं दिया जाता है, उनको सरकार ने प्रमोशन करके अक्षय ऊर्जा विभाग में लगा दिया।
वहीं मंत्री ने ये आरोप भी लगाया कि अधिकारी द्वारा यूटिलिटी सर्टिफिकेट केंद्र को नहीं भेजने पर राजस्थान के हिस्से का 46 हजार मेट्रिक टन गेहूं लेप्स हो गया। अब मंत्री प्रताप सिंह ने अधिकारी की शिकायत प्रमुख सचिव से की है और सीएम गहलोत को पत्र लिखा है।