---विज्ञापन---

राजस्थान

मंत्री खाचरियावास का अफसरशाही पर बड़ा हमला, बोले- अफसरों की ACR भरने का अधिकार मंत्रियों को दिया जाए

जयपुर: राजस्थान के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सार्वजनिक रूप से अपने विभाग के आला अधिकारीयों के प्रति नाराजगी जताई है। मंत्री ने अपने ही विभाग के अधिकारीयों पर हमला बोलते हुए कहा कि अफसरों की ACR भरने का अधिकार मंत्रियों को दिया जाए, जिससे लोकतंत्र में सुधार हो। इसके लिए मंत्री […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Nov 2, 2022 14:43
Minister Pratap Singh Khachariyawas
Minister Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर: राजस्थान के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सार्वजनिक रूप से अपने विभाग के आला अधिकारीयों के प्रति नाराजगी जताई है। मंत्री ने अपने ही विभाग के अधिकारीयों पर हमला बोलते हुए कहा कि अफसरों की ACR भरने का अधिकार मंत्रियों को दिया जाए, जिससे लोकतंत्र में सुधार हो। इसके लिए मंत्री प्रताप सिंह ने सीएम गहलोत को भी पत्र लिखा है।

बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने विभाग के अधिकारीयों के कामकाज को लेकर नाराज़ हैं। क्योंकि खाद्य विभाग के एक पूर्व आला अधिकारी की गलती की वजह से 46 हजार मेट्रिक टन गेहूं लेप्स हो गया। मंत्री ने अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन अफसरों को ये नहीं पता की कितनी कैटेगरी में गेहूं दिया जाता है, उनको सरकार ने प्रमोशन करके अक्षय ऊर्जा विभाग में लगा दिया।

---विज्ञापन---

वहीं मंत्री ने ये आरोप भी लगाया कि अधिकारी द्वारा यूटिलिटी सर्टिफिकेट केंद्र को नहीं भेजने पर राजस्थान के हिस्से का 46 हजार मेट्रिक टन गेहूं लेप्स हो गया। अब मंत्री प्रताप सिंह ने अधिकारी की शिकायत प्रमुख सचिव से की है और सीएम गहलोत को पत्र लिखा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 02, 2022 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें