Milk Price Hike : देश में महंगाई सातवें आसमान पर है। लोग इस महंगाई से त्रस्त हैं। इस बीच दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। साथ ही बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ा दिया गया है। दूध की नई कीमत 11 अगस्त से लागू होगी। इसे लेकर डेयरी प्रशासन ने दूध के सभी ब्रांड में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है।
राजस्थान में सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने सरस दूध के सभी ब्रांड में प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इसका असर सबसे ज्यादा जयपुर और दौसा जिलों पर पड़ेगा, जहां प्रतिदिन 10.60 लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई होती है। 11 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से दूध के नए दाम लागू होंगे।
यह भी पढ़ें : Milk Price Hike: आम लोगों पर महंगाई की मार, 2 रुपए/लीटर बढ़े मदर डेयरी दूध के दाम
बूथ संचालकों का भी बढ़ा कमीशन
जयपुर डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ा दिया। उनके कमीशन में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई। साल 2017 से अबतक सरस दूध के दाम 10 बार बढ़ चुके हैं। पहले एक लीटर सरस दूध 38 रुपये में बिकता था, लेकिन अब यह बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर हो गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में आम लोगों को महंगाई का झटका, मदर डेयरी का दूध हुआ इतना महंगा
जनवरी 2023 में भी बढ़ाए गए थे दाम
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी 2023 में दूध के दाम बढ़ाए गए थे। उसके बाद फिर मार्च में भी कीमतों में इजाफा किया गया था, लेकिन राजनीतिक विरोध के बाद डेयरी प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।