---विज्ञापन---

राजस्थान

Kota News: ‘साहब मेरी बीवी भाग गई, बरामद करवा दो’, जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने मंत्री से लगाई फरियाद

Madan dilawar public hearing: कोटा के रामगंजमंडी में जनसुनवाई के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पहुंचे एक युवक ने मंत्री मदन दिलावर से पत्नी को खोजने की फरियाद कर डाली। इसके बाद मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के आदेश दिए। पढ़ें केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट...

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 18, 2025 15:08
Madan dilawar public hearing
राजस्थान सरकार में मंत्री मदन दिलावर (Pic Credit-News24)

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में आयोजित जन समस्या समाधान शिविर में मंगलवार को अजीब स्थिति पैदा हो गई। यहां एक व्यक्ति ने मंत्री के सामने खड़े होकर कहा – ‘साहब, मेरा पड़ोसी मेरी पत्नी को भगा ले गया है, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।’

रामगंजमंडी के विधायक और राज्य सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर इन दिनों हर 15 दिन में अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई शिविर आयोजित कर रहे हैं, जिसमें वे खुद मौजूद रहते हैं और आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करवाते हैं।

---विज्ञापन---

युवक ने सुनाई आपबीती

ऐसे ही एक शिविर में खीमच गांव से मोड़क थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र बैरवा पहुंचे और मंत्री के सामने अपनी आपबीती सुनाई। धर्मेंद्र ने बताया कि उसका पड़ोसी सोनू, जो उसी गांव में रहता है, उसकी पत्नी वर्षा को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। धर्मेंद्र के अनुसार, उसकी पत्नी जाते समय सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, बैंक डायरी और यहां तक कि दो साल की छोटी बेटी को भी साथ ले गई।

ये भी पढ़ेंः Operation MM: EO फतेह सिंह के पास मिली आय से 273 गुना अधिक संपत्ति, जयपुर के इस पॉश इलाके में मिला लग्जरी फ्लैट और फार्म हाउस

---विज्ञापन---

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

पीड़ित ने कहा कि बड़ी बेटी मुस्कान (9 वर्ष) और प्रीति (5 वर्ष) उसके पास हैं, जो मां को याद कर रोती रहती हैं। धर्मेंद्र का आरोप है कि उसने इस संबंध में एक माह पूर्व मोड़क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि आरोपी के भाई को सारी जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की।

मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इस पर मंत्री मदन दिलावर ने मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को तत्काल निर्देश दिए कि पीड़ित की पत्नी की बरामदगी सुनिश्चित की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। जवाब में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट गुमशुदगी के आधार पर दर्ज है, और अब आगे की कार्रवाई करते हुए जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः ‘डायरेक्ट कॉल मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं’, गोविंद सिंह डोटासरा ने CM भजनलाल पर लगाए ये आरोप

First published on: Jun 18, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें