---विज्ञापन---

बाइक चोरी की जेल गया, वापस आया तो दो महीने में चुरा लीं 28 मोटरसाइकिल, पुलिस ने दोबारा दबोचा

In Kota Man jail for bike theft came back and stole 28 motorcycles in two months: कोटा पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने जेल से छूटने के बाद दो महीने में 28 बाइक चोरी कर ली थीं।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 20, 2023 00:25
Share :
बाइक चोरी की जेल गया, वापस आया तो दो महीने में चुरा लीं 24 मोटरसाइकिल, पुलिस ने दोबारा दबोचा

In Kota man jail for bike theft came back and stole 28 motorcycles in two months: कहा जाता है कि कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं या कह लो की कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, उसे चाहे जितनी भी सीधी कर लो। राजस्थान के कोटा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर चोर को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में पकड़ कर जेल में डाला था। इसके बाद वो जेल से छूट जाता है। हालांकि, इस युवक की जेल की हवा खाने के बाद भी अक्ल ठिकाने नहीं आई। इसने फिर से बाइक चोरी करना शुरू कर दी और पुलिस ने भी इसे दोबारा पकड़ लिया।

दो महीने में चुरा लीं 28 मोटरसाइकिल

दरअसल, कोटा के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने कुछ समय पहले बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे जेल में भेज दिया गया। ये शख्स जेल से कुछ महीने बाद रिहा होने के बाद फिर से बाइक चोरी करना शुरू कर देता है। इस बार ये शख्स एक नहीं बल्कि दो महीने के अंदर 28 बाइकों को चोरी कर लेता है। कोटा पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मोटरसाइकिल खरीदने वाले को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि युवक बाइकों को चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स को बेच दिया करता था। दादाबाड़ी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कोटा शहर से इस चोर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने दोबारा दबोचा

सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक और डीएसटी टीम ने जीएडी सर्किल चित्रगुप्त कॉलोनी में नाकाबंदी की थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे एक युवक को रोका गया। पुलिस की पूछताछ में बाइक वाले ने अपना नाम धर्मराज उर्फ ललित बताया। इसके बाद सामने आया है कि वह चोरी की बाइक है। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शहर के कई क्षेत्रों से बाइक चोरी करने की बात कुबूल की और पुलिस ने सभी बाइकों को बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी का साथ देने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने संबंधित मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

First published on: Oct 20, 2023 12:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें