major accident Bundi Rajasthan: राजस्थान के बूंदी जिले में सिलोर पुल पर हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा, बजरी के भरा ट्रक अचानक टायर फटने से असंतुलित होकर सामने से आ रही कार से टकराया और उसी पर पलट गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कार सवार लोग अंदर ही पिचक गए. सदर थाना पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शवों को निकाला गया. गंभीर हालत में मिले एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया. बाकी चारों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
बूंदी में कैसे हुआ हादसा?
सदर थाना पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि हादसे में मरने वाले कार सवार राजस्थान के टोंक जिले में एक ही परिवार के लोग थे. किसी समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे टोंक के एक ही परिवार के पांच लोग कार में सवार थे. उधर, जयपुर से कोटा जा रहा बजरी से भरा ट्रक अचानक टायर फटने से बेकाबू हो गया और असंतुलित होकर सिलोर पुलिया पर रोंग साइड पर पहुंच गया और कार से टकरा गया और पलट गया. मौके पर चीखें गूंजने लगीं. आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन के आने से पहले ही जिंदगियों को बचाने की कोशिशें शुरू कर दीं. एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत एक्शन में आते ही एक व्यक्ति को पहले ही बाहर निकाल लिया.
एक घंटे तक कार में फंसे रहे चार लोग
हादसे के बाद पलटे ट्रक के कारण कार में फंसे लोगों को निकालने में बड़ी मुश्किल पेश आ रही थी. क्रेन, जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया और संयुक्त प्रयास से फंसे लोगों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला, जबकि कार के अंदर लोग करीब एक घंटे तक फंसे रहे. मरने वालों की पहचान टोंक के रहने वाली फरदीन, नसीरुद्दीन, साजिदुद्दीन और फरीदुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि सद्दुद्दीन की हालत नाजुक बनी हुई है.










