ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर पंजीयन कराना होगा। भारत सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 39 जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाएगी। जिसमें सस्ते गैस सिलेंडर की योजना भी है। इस योजना के तहत सिलेंडर लेते समय पूरे 903 रुपए आपको देने पड़ेंगे लेकिन इसके बाद सब्सिडी की रकम लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।
"मोदी जी की गारंटी" मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी!
जो कहा सो किया!
---विज्ञापन---माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक BPL व उज्जवला योजना… pic.twitter.com/OGeKo1qKgS
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) December 27, 2023
गहलोत सरकार ने शुरू की थी सस्ता सिलेंडर योजना
बता दें कि भाजपा ने इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है। इससे पहले इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को लागू हुई थी। इस योजना के तहत गहलोत सरकार 500 रुपए में सस्त सिलेंडर दे रही थी। अब भजनलाल सरकार 450 रुपए में सस्ता सिलेंडर देगी। सरकार के इस निर्णय के बाद हर महीने 52 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला कनेक्शनधारियों को 300रुपए की सब्सिडी दी जाती है।