---विज्ञापन---

Rajasthan News: राजस्थान में बूंद-बूंद सिंचाई से बदल रहा किसानों का जीवन, जानें कौन-सी योजना बनी वरदान

Rajasthan News: पानी की कीमत राजस्थान के किसानों से बेहतर और कोई नहीं जानता। भारत में 80 फीसदी किसान फसलों के लिए मानसून पर निर्भर करते हैं। ऐसे में गहलोत सरकार का सूक्ष्म सिंचाई मिशन किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। जयपुर के जोबनेर निवासी 38 वर्षीय फूलचंद बैरवा इस मिशन का फायदा उठाया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 17, 2023 13:06
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: पानी की कीमत राजस्थान के किसानों से बेहतर और कोई नहीं जानता। भारत में 80 फीसदी किसान फसलों के लिए मानसून पर निर्भर करते हैं। ऐसे में गहलोत सरकार का सूक्ष्म सिंचाई मिशन किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है।

जयपुर के जोबनेर निवासी 38 वर्षीय फूलचंद बैरवा इस मिशन का फायदा उठाया हैं। फूलचंद ने बताया कि वे पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे। पानी की कमी के कारण समय पर सिंचाई नहीं हो पाती थी। जिसके कारण फसलें बर्बाद हो जाती थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Rajasthan News: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर

इसके बाद मुझे राज्य सरकार की सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत संचालित बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद मैंने डेढ़ हैक्टेयर खेत में फॉर्म पॉउंड तैयार किया। जिसमें ड्रिप सिस्टम के जरिये पूरे खेत में बूंद-बूंद सिंचाई होने लगी।

किसानों को मिलता है 70 फीसदी अनुदान

बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश में अधिकतम 5 हैक्टेयर के खेत में ड्रिप सिस्टम लगवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को 70 फीसदी अनुदान दिया जाता है, वहीं लघु एवं सीमांत किसानों, महिला किसानों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Bathinda Military Station Firing Case: हिरासत में लिया गया सेना का जवान, 12 अप्रैल को फायरिंग में शहीद हुए थे चार सैनिक

ड्रिप सिस्टम से आमदनी में हुई बढ़ोतरी

उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार की लागत से ड्रिप सिस्टम तैयार किया गया। इस सिस्टम के लगाने में आये खर्च का भुगतान राजस्थान सरकार ने किया। फूलचंद ने बताया कि इस सिस्टम से 90 फीसदी पानी की बचत हुई और आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। वे चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इस योजना का लाभ उठाये।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 16, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें