---विज्ञापन---

Bathinda Military Station Firing Case: हिरासत में लिया गया सेना का जवान, 12 अप्रैल को फायरिंग में शहीद हुए थे चार सैनिक

Bathinda Military Station Firing Case: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एक जवान को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 12 अप्रैल को हुई फायरिंग में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। पंजाब पुलिस के मुताबिक, रविवार को हुई इस घटना के सिलसिले […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 17, 2023 09:54
Share :
Bathinda, Punjab, Bathinda Military Station, Punjab police

Bathinda Military Station Firing Case: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एक जवान को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 12 अप्रैल को हुई फायरिंग में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, रविवार को हुई इस घटना के सिलसिले में चार जवानों से पूछताछ की गई। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के मामले में पंजाब पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

---विज्ञापन---

चश्मदीद मेजर के बयान पर दर्ज हुई थी FIR

फायरिंग की घटना के चश्मदीद मेजर आशुतोष शुक्ला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि मारे गए चार जवानों की पहचान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, वे ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चारों जवान अपने कमरों में खून से लथपथ मिले थे। पुलिस ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त हथियारों में से एक को जब्त कर लिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली थी घटना की जानकारी

सेना के बयान के अनुसार, इस घटना में कर्मियों के किसी अन्य के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने कहा कि 28 राउंड के साथ एक इंसास राइफल कथित तौर पर पिछले दो दिनों से गायब है और इस घटना के पीछे कुछ कर्मियों का हाथ हो सकता है। इस घटना के बाद, इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी और सेना मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त जांच कर रही थी। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने घटना की जानकारी दी थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 17, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें