कोटा को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक नई रेल कनेक्टिविटी की सौगात मिली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीती रात कोटा से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जुड़े। सोमवार से दिल्ली से कोटा और अम्बेडकर नगर के बीच रेगुलर रूप से यह ट्रेन संचालित होगी।
प्रमुख शहर जुड़कर बढ़ेगा व्यापार
इस अवसर पर ओम बिरला ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे की दशा और दिशा दोनों बदली है। यह केवल एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि विकास, कनेक्टिविटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। है। यह ट्रेन कोटा को दिल्ली, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे व्यवसाय, एजुकेशन, पिल्ग्रिमेज और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उज्जैन में 2028 में प्रस्तावित सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह सर्विस हाड़ौती के भक्तों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।
#WATCH | Kota, Rajasthan | Lok Sabha Speaker Om Birla attended the inaugural ceremony of the special train between Kota and Delhi from Kota Railway Station while Union Minister Ashwini Vaishnav flagged off a new train service from Dr Ambedkar Nagar to New Delhi through video… pic.twitter.com/0mEHs1n4KX
— ANI (@ANI) April 13, 2025
---विज्ञापन---
14 से रेगुलर चलेगी
- ट्रेन नंबर 20155- दोपहर 3.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर (Indore) से रवाना होकर रात 9.25 बजे कोटा और मॉर्निंग 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 20156- नाइट 11.25 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर मॉर्निंग 5.30 बजे कोटा और दोपहर 12.50 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
कहां होगा ठहराव
- कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन
इस गाड़ी वर्तमान में 1 फर्स्ट क्लास एसी, 2 सेकंड क्लास एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 जनरल क्लास, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटरकार समेत कुल 22 कोच होंगे।
ये भी पढ़ें- 9वीं के छात्र ने बनाया ऐसा प्रोजेक्ट, बारिश की बूंदें पड़ने से शुरू हो जाता है अलार्म