Kota Religion Conversion Controversy : राजस्थान में धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल में एक हिंदू छात्रा के धर्म कॉलम में मुस्लिम लिखा जा रहा था। मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने तीन टीचरों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस स्कूल में और बच्चों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है कोटा का धर्मांतरण विवाद?
जानें क्या है पूरा मामला
धर्मांतरण का मामला कोटा के सांगोद कस्बे में स्थित एक खजूरी ओदपुर स्कूल का है। इस स्कूल में एक हिंदू छात्रा के परीक्षा फॉर्म में धर्म बदल दिया गया। आरोप है कि टीचरों ने लड़की के धर्म वाले कॉलम में मुस्लिम लिख दिया। यहां तक उसकी टीसी में भी मुस्लिम लिखा था। इसे लेकर हिंदू संगठनों और छात्रा के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते आरोप लगाया कि छात्रा के साथ धर्मांतरण और लव जिहाद की कोशिश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें : मेरठ में लव जिहाद: धर्म बदल हिंदू युवती से रेप, धमकाया-मुंह खोला तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले की स्कूलों को लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे। धर्मांतरण का षड्यंत्र नहीं चलने देंगे ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी @ABPNews@ashokgehlot51@BhajanlalBjp @BJP4India @gssjodhpur @GovindDotasra @INCIndia @pravinyadav pic.twitter.com/FU0eCq4SC3
— करनपुरी (@abp_karan) February 25, 2024
आसपास स्कूलों में भी खंगाले जा रहे दस्तावेज
जब मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग ने स्कूल के तीन टीचरों को निलंबित कर दिया। इस मामले में पहले दो टीचर मुजाहिद और फिरोज निलंबित हो चुके हैं और अब शबाना को सस्पेंड किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद शिक्षा विभाग एक्टिव हो गया है। कोटा और उसके आसपास के स्कूलों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Reverse Love Jihad : बजरंग दल कार्यकर्ता पर आया मुस्लिम लड़की का दिल, शादी भी रचाई; हिंदुत्व ब्रिगेड ने खुशी मनाई
स्कूलों को नहीं बनने देंगे धर्मांतरण का अड्डा : शिक्षा मंत्री
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में धर्मांतरण और लव जिहाद नहीं होने दिया जाएगा। न ही स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा बनने देंगे और न ही धर्मांतरण का षड्यंत्र होने देंगे। इस मामले में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।