---विज्ञापन---

राजस्थान

बालाजी मंदिर को लेकर श्रद्धालु और आर्मी आमने-सामने, मिलिट्री गेट के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ

राजस्थान के कोटा में सेना के चांदमारी बालाजी में पुताई का काम रुकवाने से श्रद्धालु नाराज हो गए। श्रद्धालुओं ने मिलिट्री गेट पर हनुमान चालीसा पाठ किया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 26, 2025 11:30
कोटा न्यूज
कोटा न्यूज

कामेन्दु जोशी

राजस्थान के कोटा शहर के जंक्शन एरिया में आर्मी स्टेशन के पास चांदमारी बालाजी के प्रसिद्ध और पुराने हनुमान मंदिर के श्रद्धालु और सेना के अधिकारी आमने-सामने हो गए। हनुमान जयंती और चैत्र शुक्ल एकम से नवरात्रि के मद्देनजर मंदिर में शुरू रखरखाव और पुताई कार्य सैन्य अधिकारियों ने बंद करा दिया। आर्मी की आपत्ति के बाद मंदिर में निर्माण और विकास कार्य रुक गया। इससे क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए।

---विज्ञापन---

इस मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम गजेंद्र सिंह और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस 11 गंगासहाय शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम गजेंद्र सिंह का कहना है कि दोपहर से लोग विरोध में आर्मी गेट के सामने बैठे हुए थे। लोगों को समझाने का काम किया गया। आर्मी के अधिकारियों से भी उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई। स्टेशन रोड पर सिंगल लेन पर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। एक लेन को एहतियातन बंद किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया।

3 घंटे चला प्रदर्शन

मेन रोड स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के चलते काफी लंबा जाम लग गया। एकतरफा यातायात होने से आपातकालीन वाहन भी फंस गए। कई लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाना था। वे भी लेट हो गए। मौके पर प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने हनुमान जयंती के अवसर पर हल्दीघाटी गेट से श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने के लिए परमिशन 12 अप्रैल तक दी है। मंदिर का रुका हुआ ओवरहॉल काम फिर से शुरू होगा। नए निर्माण कार्य पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें- घुसपैठ कर भारत आने वाली पाक महिला को BSF ने वापस भेजा, पूछताछ में बताई ये बात

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 26, 2025 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें