करौली: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रविवार को करौली के मामचारी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कैलादेवी रोड स्थित मामचारी गांव में आयोजित पद दंगल कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मामचारी के लिए एक बड़ी घोषणा करना चाहता हूं। यहां जितने भी कुंवारे हैं, उन सब की लिस्ट मुझे दे दे दीजिए। मैं मेरे क्षेत्र महवा से सभी की शादी करा दूंगा।
कांग्रेस पर साणा निशाना
राज्यसभा सांसद ने इस दौरान राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि यहां लोग लूटने में लगे हुए हैं, जिसमें मंत्री के भाई, मंत्री के दामाद, मंत्री के बहनोई, मंत्री की बहन सब शामिल हैं।
लोगों ने मेरा साथ नहीं दिया
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कहा कि पूरे राजस्थान में जितनी भी खाने चल रही हैं उसमें कांग्रेस सरकार के राज में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें 66,000 करोड़ का घोटाला किया गया है। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने सपोटरा विधानसभा चुनाव की हार पर कहा कि जब मैं संघर्ष करने आया तो यहां लोगों ने मेरा साथ नहीं दिया।