राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीर्थनगरी पुष्कर में एक होटल में 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया। इससे पूरे में अफरातफरी मच गई। कोबरा दूसरी मंजिल के एक रूम के टॉयलेट में था। पर्यटक जब टॉयलेट का प्रयोग करने गया, तब कोबरा नजर आया। इससे वह घबराकर वहां से भाग आया।
वीडियो में साफ दिखा रहा है कि कोबरा टॉयलेट के कमोड में फुंकार मारता नजर आ रहा। देखकर पर्यटकों की सांसें थम गईं। सूचना पर राजस्थान कोबरा टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
Saturday, 20 September, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान
राजस्थान के एक होटल में निकला किंग कोबरा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह
राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीर्थनगरी पुष्कर में एक होटल में 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया। इससे पूरे में अफरातफरी मच गई। कोबरा दूसरी मंजिल के एक रूम के टॉयलेट में था। पर्यटक जब टॉयलेट का प्रयोग करने गया, तब कोबरा नजर आया। इससे वह घबराकर वहां से भाग […]

---विज्ञापन---
First published on: Sep 20, 2025 02:03 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें राजस्थान, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें