Khatu Shyam Mela 2023: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के मेले का आयोजन 22 फरवरी से 4 मार्च तक होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार मंदिर परिसर व उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। मंदिर समिति की मानें तो इस बार 1 घंटे में 3 से 4 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई नियुक्ति
मंदिर समिति ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से 24 घंटे तक निगरानी की जाएगी। इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, मंदिर की तरफ आने वाली सभी सड़कों को चौड़ा किया गया है तो मंदिर परिसर में जिकजैक लाइन को हटाकर सीधी लाइन बनाई गई है।
मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, इसके अलावा पुलिस ने भी एडिशनल एसपी सहित तमाम अधिकारियों को लगा रखा है, मेले के लिए खाटूश्याम क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है।
पार्किंग के लिए किए गए इंतजाम
मंदिर समिति के अनुसार मेले की व्यवस्थाओं में 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और मंदिर समिति की ओर से 1 हजार से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा मेला परिसर में 350 अस्थायी और 100 स्थायी कैमरे लगे हुए हैं। पूरे परिसर की निगरानी के लिए 10 से ज्यादा ड्रोन भी नजर रखेंगे और मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं।