Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi Killed: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार स्कूटर सवार अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े उन पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
#WATCH | Rajasthan | Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, shot dead by unidentified bike-borne criminals in Jaipur. He was declared dead by doctors at the hospital where he was rushed to. Details awaited. pic.twitter.com/wGPU53SG2h
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
पहले चाय पी फिर बरसाईं गोलियां
इस वारदात को लेकर करणी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली ने कहा कि 3-4 लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आए थे। उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स से कहा कि वह गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं। गार्ड उनको अंदर ले गए। वहां चाय पीने के बाद उन्होंने सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसा दीं।
https://twitter.com/PTI_News/status/1731979091480580518
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है। इस वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस घटना को लेकर बताया कि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार चार लोग एक घर में घुसे और गोलीबारी कर दी जहां गोगामेड़ी मौजूद थे। घटना के दौरान गोगामेड़ी का एक सुरक्षा कर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
राजपूत समुदाय में दिखा आक्रोश
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समुदाय के सदस्य उस अस्पताल के बाहर जुट कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं जहां गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर रखा गया है।
#WATCH | Members of the Rajput community protest outside a Jaipur hospital, where mortal remains of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena have been kept
He was shot dead by unidentified bike-borne criminals in Rajasthan's Jaipur today. pic.twitter.com/XrePR7ryXg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकार को बताया जिम्मेदार
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वारदात के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय जिस तरह से राजस्थान में गैंग वार शुरू हुए हैं, प्रदेश को अराजकता की आग में धकेला गया है, यह उसी का दुष्परिणाम है। शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह को धमकियां मिली थीं और उसे लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी। लेकिन जिस स्तर पर उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए थी वो उन्हें नहीं मिली।
वीडियो । केंद्रीय मंत्री @gssjodhpur ने कहा, ‘‘पिछली सरकार के समय से जिस तरह से राजस्थान में गैंग वॉर पनपे हैं, अलग-अलग गैंग्स के बीच में युद्ध शुरू हुए हैं और राजस्थान को आराजगता की अग्नि में धकेला गया, ये उसी का दुष्परिणाम है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव… pic.twitter.com/uPmyV5Yw70
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2023