Karauli Rape Case: करौली के टोडाभीम में दलित युवती का कुएं में शव मिलने के मामले में क्षेत्र में अभी भी तनाव बरकरार है। अस्पताल के बाहर बीजेपी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं। परिजनों की मांग है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो। इसके साथ ही 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी सरकार दें। फिलहाल धरना स्थल पर टोडाभीम, बालघाट, नई मंडी थाना, कोतवाली थाने का पुलिस बल तैनात है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से किया इंकार
दरअसल करौली के टोडाभीम क्षेत्र में गुरुवार को कुएं में एक दलित युवती का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमाॅर्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार टोडाभीम क्षेत्र से मोहनपुरा गांव की एक 18 साल की दलित युवती 12 जुलाई को घर से लापता हो गई। दिन भर तलाशने के बाद परिजन शाम को थाने पहुंचे। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया।
हिंडौनसिटी में दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज दूसरे दिन भी परिजनों के साथ धरने पर बैठा हूं।
भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज हिंडौनसिटी पहुंचा जिसमें श्रीमती सांसद दिया कुमारी जी, सासंद श्रीमती रंजीता कोली जी (1/2) pic.twitter.com/5m9aSnfbQE
---विज्ञापन---— Dr.Kirodi Lal Meena (Modi Ka Parivar) (@DrKirodilalBJP) July 14, 2023
दो बार हुआ पोस्टमाॅर्टम
घटना की सूचना पर रात को भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा हिंडौन अस्पताल पहुंच गए। पहले पोस्टमाॅर्टम पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई। उस पर एसिड फेंका गया है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं बताया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से सांसद ने बात की और दोबारा पोस्टमाॅर्टम की मांग की। इसके बाद करौली से 3 डाॅक्टरों की टीम हिंडौन पहुंची और दोबारा पोस्टमाॅर्टम करवाया गया। डाॅक्टरों के अनुसार जयपुर से एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवती पर एसिड फेंका गया था या नहीं।
वहीं टोडाभाीम डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि युवती के ताऊ ने रिपोर्ट दी है। इसी के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।