के जे श्रीवत्सन, जयपुर: गहलोत सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को बंधक बना लिया। दरअसल, जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने से करीब 32 लोगों की मौत की घटना से तिलमिलाए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जयपुर के आदर्श नगर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दफ्तर पहुंचे।
आईओसी के अधिकारियों की मानवता ही मर चुकी है
वह यहां मौजूद सबसे बड़े अधिकारी के कमरे में गए और उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि आईओसी के अधिकारियों की मानवता ही मर चुकी है, जो कि जोधपुर गैस सिलेंडर फटने की दुखान्तिका के पीड़ितों के प्रति संवेदनशील नहीं है। गुढ़ा ऐसा कहकर तैश में आ गए। इसके बाद माहौल गर्मा गया।
जिसे चाहे बुला लीजिए गुस्से को जूते पर रखता हूं
धमकी भरे अंदाज में गुढ़ा ने आगे यह भी कह दिया मैं राजस्थान का मंत्री हूं चाहे जिसे बुला लीजिए, गुस्से को जूते पर रखता हूं। आप उन्हें मुआवजा तक नहीं दे रहे। ऐसे में अब चाहे बड़े अधिकारियों को दिल्ली से बुला ले या किसी डॉन को बुला ले, वह उन्हें बंधक बना रहे हैं इंसाफ होने से पहले अब अधिकारियों को घर नहीं जाने देंगे। गुढ़ा ने ट्वीट कर कहा- इन दिनों इस हृदय विदारक घटना से मन विचलित रहता है। पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव मैं खड़ा हूं और तमाम प्रयास कर रहा हूं। मुख्यमंत्री से भी निवेदन है कि पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करें।