लोकेश व्यास, जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कार चालक ने मां और बेटी को रौंदने का प्रयास किया। कार की चपेट में आई बच्ची उछलकर कई फुट दूर जाकर गिर गई। हादसे का वीडियो बुधवार सुबह वायरल हुआ है। हरकत में आई पुलिस ने रात में कार का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया। चालक अभी फरार बताया जा रहा है। बुरी तरह घायल बच्ची का एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। इस बारे में फिलहाल केस दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
बच्ची की हालत गंभीर
एयरपोर्ट थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को एक कार चालक ने अरविंद नगर एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची जयश्री नवी को जोरदार टक्कर मारी और वाहन लेकर भाग गया। हालांकि मां नीचे गिरी और बच्ची कई फीट दूर उछलकर जा गिरी। हादसे के बाद काफी लोग जमा हो गए। बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चालक मौके से कार लेकर भाग गया था। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उसकी पहचान की। इसके बाद कार को जब्त कर लिया गया है, वहीं, चालक की तलाश की जा रही है।
जोधपुर के एयरफोर्स स्थित अरविंद नगर में हिट एंड रन का मामला, माँ व बच्ची को कार ने मारी टक्कर. @BhajanlalBjp @RajPoliceHelp @CP_Jodhpur @8PMnoCM #Jodhpur pic.twitter.com/suVi2WMBjs
---विज्ञापन---— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) April 23, 2025
बाजार जा रही थी मां-बेटी
थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम हिमांशु गुर्जर है और फिलहाल केस दर्ज कराए जाने की कार्रवाई जारी है। मां-बेटी बाजार जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इधर, घटना को लेकर आज सुबह सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार चालक इतनी तेज गति से आया और मां-बेटी को चपेट में ले लिया। एकाएक हुई इस घटना से मां को भी सदमा लगा। हालांकि बाद में वह खुद को संभालने के साथ बच्ची को भी संभालती वीडियो में दिख रही है।
यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे?