---विज्ञापन---

राजस्थान

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए 9 मार्च तक आवेदन, युवाओं को आवाज बुलंद करने का मौका

Youth Parliament Applications: विकसित भारत युवा संसद के लिए देशभर से 18 से 25 साल के युवाओं की देश के विकास में भागीदारी को लेकर विकसित भारत युवा पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 5, 2025 16:06
Youth Parliament Applications
Youth Parliament Applications

Youth Parliament Applications: बीकानेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को इस बार विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में नए कलेवर में प्रस्तुत किया गया है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य देश के युवाओं को वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता के तहत युवाओं को अपनी सोच और दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत 18 से 25 साल की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी नोडल महाविद्यालय राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर को सौंपी गई है, जहां प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

प्रतियोगिता का प्रोसेस

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को MY Bharat Portal पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और ‘APPLY NOW’ बटन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रतियोगिता की प्रक्रिया को 4 स्टेजों में डिवाइड किया गया है…

---विज्ञापन---

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इच्छुक युवा 09 मार्च 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वीडियो सबमिशन

पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों को “आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?” विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा।

---विज्ञापन---

चयन प्रक्रिया

अपलोड किए गए वीडियो में से 150 सर्वश्रेष्ठ वीडियो को चुनाव किया जाएगा। इन प्रतिभागियों को बीकानेर के नोडल महाविद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा, जहां वे “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर अपने विचार पेश करेंगे।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा

  • नोडल महाविद्यालय में 150 प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तर के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ युवा चुने जाएंगे।
  • इन शीर्ष 10 युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
  • राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
  • प्रतिभागियों को क्या मिलेगा विशेष अवसर?
  • राज्य स्तर के चुने प्रतिभागियों को अपनी बात राज्य विधानसभा और संसद स्तर पर रखने का अवसर मिलेगा।
  • राष्ट्रीय स्तर के विजेता प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों, विशेषज्ञों और माननीय मंत्रियों के समक्ष अपने दृष्टिकोण को साझा कर सकेंगे।
  • यह प्रतियोगिता युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और अपनी नीति निर्माण क्षमताओं को विकसित करने में मददगार होगी।

युवाओं से की अपील

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देशभर के युवाओं से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। यह कार्यक्रम न केवल उनके विचारों को नेशनल लेवल तक पहुंचाने का एक सशक्त जरिए बनेगा, बल्कि उन्हें नीति-निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का अनुभव भी देगा।

युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर युवा अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने और नीति निर्माण में योगदान देने के लिए आगे आते हैं, तो यह निश्चित रूप से “2047 तक विकसित भारत” के लक्ष्य को साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट न भूलें

इच्छुक युवा 09 मार्च 2025, रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए MY Bharat Portal पर विजिट करें और जल्द से जल्द अपनी एंट्री सबमिट करें।

ये भी पढ़ें–  ‘कभी आओ हवेली पे…,,’ लेडी स्टाफ ने सुना, सबने मिल धुना, जयपुर के अफसर की हरकत

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 05, 2025 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें