---विज्ञापन---

Jaisalmer News: बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा नगरपालिका घोषित, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Jaisalmer News: लोक देवता बाबा रामदेव जी की नगरी से प्रसिद्ध रामदेवरा में अब नगर पालिका विकास के कार्य करवाएगी। स्वायत शासन विभाग ने सोमवार को रामदेवरा नगर पालिका का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे अब रामदेवरा में शहरी विकासए स्वच्छता सहित तमाम प्रकार के कार्य बेहतर तरीके से हो सकेंगे। विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 25, 2023 11:58
Share :
Jaisalmer News

Jaisalmer News: लोक देवता बाबा रामदेव जी की नगरी से प्रसिद्ध रामदेवरा में अब नगर पालिका विकास के कार्य करवाएगी। स्वायत शासन विभाग ने सोमवार को रामदेवरा नगर पालिका का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे अब रामदेवरा में शहरी विकासए स्वच्छता सहित तमाम प्रकार के कार्य बेहतर तरीके से हो सकेंगे।

विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग थी रामदेवरा को नगर पालिका बनाई जाए। इस पर कार्य करते हुए रामदेवरा नगरपालिका घोषित करवाई है। स्वायत शासन विभाग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत रामदेवरा, मावा, वीरमदेवरा संपूर्ण ग्राम पंचायत रामदेवरा क्षेत्र को नगर पालिका रामदेवरा में सम्मिलित किया है।

और पढ़िए – Haridwar: बाबा रामदेव ने हरिद्वार में 100 शताधिक विद्धान भाई-बहनों को दी संन्यास की दीक्षा, मंत्रोच्चारण के साथ हरि के पैड़ी पर कराया गंगा…

उन्होंने कहा कि पोकरण नगर पालिका बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए आने वाले जातरुओं को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि यहां कि जनता ने उन्हें दुआओं से नवाजा है जिसकी बदौलत आज क्षेत्र में विकास के बड़े कार्य हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाकर जनता को राहत देना उनका प्रथम उद्देश्य है।

और पढ़िए – Rajasthan: ‘पौने 2 आंख वाला बाबा अब कहां है…’ सदन में कांग्रेस MLA मलिंगा ने बाबा रामदेव पर दिया विवादित बयान

रामदेवरा दौरे के दौरान कन्या महाविद्यालय की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामदेवरा के अपने दौरे के दौरान रामदेवरा में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। अब रामदेवरा में नगर पालिका बनने से क्षेत्र के विकास में और पंख लगेंगे। स्थानीय लोगों ने मंत्री शाले मोहम्मद का आभार जताया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 25, 2023 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें