---विज्ञापन---

राजस्थान

जैसलमेर बस अग्निकांड में बड़ा खुलासा, इस गलती ने पूरी बस को कर दिया खाक

राजस्थान के जैसलमेर में स्लीपर बस आग की घटना ने सबको झकझोर दिया। देर रात तक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने पटाखे की बात सामने आई है। कैसे इसने पूरी बस को खाक कर दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 14, 2025 23:26
जैसेलमेर में चलती बस में लगी आग

राजस्थान में दिवाली से पहले कई जिदंगियां बुझ गई हैं। जैसलमेर में एक निजी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। बस में 57 यात्री सवार थे। देर रात पोकरण के विधायक प्रताप पूरी ने बताया कि देर रात 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे की जांच करते हुए प्रशासन ने खुलासा किया है कि बस में पटाखे रखे हुए थे। इसकी वजह आग ने कुछ देर में पूरी बस को खाक कर दिया।

बता दें कि बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। बस में 57 यात्रियों के सवार थे। बस करीब सवा तीन बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। सूचना पाकर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान हुआ है।

---विज्ञापन---

घटनास्थल पहुंचे सीएम भजनलाल

देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने जैसलमेर में हादसे में नष्ट हुई बस का भी निरीक्षण किया। आर्मी के जवानों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे में की गई मदद एंव सहायता के लिए सभी का आभार जताया एवं धन्यवाद दिया। इस दौरान पोकरण के विधायक प्रताप पूरी एवं विधायक सांग सिंह भाटी सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की गंभीरता एवं दुखांतिका के कारण कल पटना में प्रचार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

अशोक गहलोत ने जताया दुख

हादसे के बाद अभी तक प्रशासन ने मौतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 20 मौतों का दावा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने से 20 लोगों की मृत्यु हृदय विदारक है। इस हादसे की सूचना से मन विचलित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों को शीघ्र ‌स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा हादसा, 57 यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग, देर रात तक 20 लोगों की मौत

1 महीने में दूसरा सबसे बड़ा हादसा

राजस्थान में मंगलवार को हुआ बस हादसा महीने का दूसरा सबसे बड़ा हादसा है। इसी महीने राजस्थान में आईसीयू में 6 लोगों के जिंदा जल गए थे। इस घटना की चर्चा पूरे देश में हुई थी।

First published on: Oct 14, 2025 07:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.