CM Bhajanlal Sharma Attack on Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर कड़ा हमला किया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान और पूरे देश से कांग्रेस भस्म होने वाली है। दिल्ली का परिणाम आने वाला है। कांग्रेस जीरो से आगे बढ़ जाए तो देख लेना। शर्मा ने कहा, भोला मुख्यमंत्री नहीं हूं। मुगालते में नहीं रहना, सबका हिसाब बराबर करूंगा, विपक्ष को भजन बोलना ही पड़ेगा।
भजनलाल ने डोटासरा पर कसा तंज
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि डोटासरा जहां भी जाते हैं, गमछा हिलाते हैं और पार्टी को हरा के आ जाते हैं। हरियाणा भी गए थे, क्या हुआ? सीएम शर्मा ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा, उपचुनाव में यह बड़ा गमछा हिला रहे थे। वहां मोरिया किसका बोला। कितनी बार बोला। एक जिले का नहीं 6 संभाग का चुनाव था। राजस्थान की जनता ने इनको आईना दिखा दिया। हरियाणा में भी इनकी हार हुई। अब दिल्ली का परिणाम भी देख लीजिएगा। सीएम शर्मा यही नहीं रुके उन्होंने डोटासरा पर दलित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने से वंचित करने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि डोटासरा को सुनना पड़ता इसलिए नेता प्रतिपक्ष जूली को भी साइड लाइन कर दिया।
विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा हैः सीएम
सीएम ने सदन में विपक्ष के रवैये को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा है, खिसियानी बिल्ली केवल खंभा नोच सकती है और यह वही काम कर रहे हैं। मैं सदन को अवगत कराना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार 2180 करोड़ की देनदारियां हम पर छोड़ कर गई, हमने 4000 करोड़ से अधिक का भुगतान पंचायती राज संस्थाओं को किया है। जिनके काले कारनामे होते हैं, वह कभी सामना नहीं कर सकते। मुझे पूरा विश्वास है कि हम रिफाइनरी को 2025 में ही चालू करेंगे।
यह प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है: सीएम
सीएम ने पूर्व मंत्री धारीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं एक-एक साल तक होटल में नहीं रुका, यह पसीना किसान के बेटे का है। मैं ब्याज भी सूद समेत चुकाता हूं, यह गलतफहमी निकाल देना। सीएम शर्मा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोपों का जवाब दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को नहीं बोलने देने पर सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है। वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने का कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है। यह प्रदेश के 8 करोड़ जनता का अपमान है कि विपक्ष सदन में उनकी आवाज नहीं उठाकर सदन में हंगामा कर रहा है।
“5 साल बाद कांग्रेस पार्टी के सदस्य सदन में नजर नहीं आएंगे।”
~ माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी@BhajanlalBjp pic.twitter.com/ismWAy4sAY
— Office Of Bhajan Lal Sharma (@Bhajanlalofc) February 7, 2025
‘4 साल बाद यह सदन में नजर नहीं आएंगे’
सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कई बार संजीदगी से काम लेते हैं, लेकिन आज पता नहीं क्यों दबाव में आ गए। आज एक वंचित वर्ग से आने वाले किसान के बेटे को बोलने से वंचित कर दिया। अगर कोई दूसरे वर्ग का नेता प्रतिपक्ष होता तो कांग्रेस कभी भी उसको बोलने से वंचित करती क्या? आज एक किसान के बेटे के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है और उसको बोलने नहीं दिया गया, लेकिन मैं दबाने वाला नहीं हूं। इन्हें भरपूर जवाब दूंगा। सीएम ने कहा कि यह तो एक साल का दर्द है, चार साल बाद इस सदन में कांग्रेस के सदस्य नजर नहीं आएंगे।
मैं भोला सीएम नहीं हूं: भजनलाल
शर्मा ने कहा कि ‘मेरे लिए कहते हैं भोला सीएम, मैं कोई भोला नहीं हूं। मैं किसी का हिसाब नहीं छोड़ता, सूद समेत चुकाता हूं।आज तक मैंने किसी का हिसाब नहीं रखा। जो हो रहा है, जो किया जा रहा है, उन सबका हिसाब लिया जाएगा। सीएम शर्मा ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना।
विपक्ष अपने षड्यंत्रों में कामयाब नहीं होगा: सीएम
उन्होंने कांग्रेस विधायकों से कहा, मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया। राजस्थान की जनता की मेहरबानी पर आया हूं। तुम्हारी मेहरबानी की आवश्यकता मुझे नहीं है। जीवन ऐसे नहीं जिया जाता, जीवन ताकत के साथ दिया जाता है। आप मुझसे नहीं जीत पाओगे, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की जनता है। इस जनता का दिया हुआ आशीर्वाद मेरे साथ है, इसलिए विपक्ष कितने भी षड्यंत्र करें लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होंगे।