Jaipur: राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत की मौजूदगी कुछ कांग्रेसी नेता राष्ट्रगान की धुन पर नाचते नजर आए। घटना पिछले सप्ताह महंगाई राहत शिविर के अवलोकन के दौरान की है। जब सीएम उदयपुर के मगरदा गांव में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन के बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले जैसे ही राष्ट्रगान की धुन बजी मंच पर मौजूद कुछ कांग्रेसी नेता नाचने लगे। हालांकि इस दौरान सीएम चुपचाप खड़े रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा हैं।
केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गहलोत साहब इसे बेवजह का विरोध कहेंगे लेकिन उनके समर्थक कुर्तक भी करेंगे पर क्या सीएम गहलोत की मौजूदगी में राष्ट्रगान की अवहेलना नहीं हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि स्वयं गहलोत ज्ञात नहीं है, यह किस तरह का आयोजन है। हम किस तरह का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
गहलोत साहब इसे बेवजह का विरोध कहेंगे, उनके द्वारा प्रायोजित समर्थक कुतर्क करेंगे किंतु क्या यह उनकी उपस्थिति में राष्ट्रगान की अवहेलना नहीं हो रही? स्वयं गहलोत जी को ध्यान नहीं है।
यह किस तरह का आयोजन है और मुख्यमंत्री कैसा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं?#CorruptCM pic.twitter.com/Lfg4AosBIk
---विज्ञापन---— Gajendra Singh Shekhawat (मोदी का परिवार) (@gssjodhpur) June 14, 2023
राष्ट्रगान की धुन पर अचानक नाचने लगे नेता
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में राष्ट्रगान की धुन बज रही हैं। अचानक सीएम गहलोत के आगे राष्ट्रगान की धुन पर कुछ कांग्रेसी नेता नाचने लग जाते हैं। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी इन लोगों को रोकने की कोशिश करते हैं। हालांकि कुछ नेता यह दावा कर रहे हैं कि वीडियो में कांग्रेस को समर्थन देने वाली रमीला खड़िया और बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशमा मालवीय डांस कर रही हैं।