Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री मोदी जी, आपने अच्छा अवसर गंवा दिया। आप अगर अपने पिछले चुनाव से पहले किए गए वादे ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का काम करते तो प्रदेश की जनता स्वागत करती।
और पढ़िए –Delhi Fire: दिल्ली करमपुरा के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर टेंडर की 27 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
पीएम ने किया था दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री राजस्थान के दौसा में थे। जहां उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के 276 किमी. लंबे पहले खंड का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि फिर भी मैंने बजट में ईआरसीपी के लिए 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
गहलोत ने कहा कि 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बेहद जरूरी है। राज्य सरकार अपने पास मौजूद संसाधनों से ईआरसीपी के काम को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें।
आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के दौसा खंड तक उद्घाटन के मौके पर VC के माध्यम से PM श्री नरेन्द्र मोदी से ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की. हमारी सरकार ERCP का काम पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए बजट में 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. pic.twitter.com/cQwCPrdHxa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 12, 2023
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साधा निशाना
इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की। उन्हाेंने कहा हमारी सरकार ईआरसीपी काे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ईआरसीपी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमने इसके लिए बजट में 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ताकि राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई पीने का शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा कि ईआरसीपी राजस्थान का मुद्दा बन चुका है। आपने जयपुर और अजमेर की चुनावी रैलियों में इसका जिक्र किया था। आपने सकारात्मक रूप में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी। मेरी इतनी ही रिक्वेस्ट है आपसे। एक और परियोजना की घोषणा करेंगे तो राजस्थान के लोग आपके आभारी रहेंगे।
सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। जयपुर रिंग रोड, जोधपुर एलिवेटेड रोड, लालसोट-पचपदरा रोड एवं हनुमानगढ़-साधुवाली रोड की डीपीआर एनएचएआई तैयार कर रहा है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें