Jaipur News: राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे अनिरूद्ध सिंह की ओर से राहुल गांधी पर दिए बयान पर चुप्पी तोड़ी है। शनिवार को उन्हाेंने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार है। उनके बेटे के ट्विटर पर दिए बयान से वह सहमत नहीं है। मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है।
ट्वीट कर साधा था निशाना
बता दें कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरूद्ध सिंह ने पिछले दिनों राहुल गांधी के ब्रिटिश पार्लियामेंट में दिए बयान पर कहा था कि वह झक्की हो गया है, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करता है। साथ ही लिखा कि वह इटली को मातृभूमि मानता है।
अगर साउथ कोरिया और चीन की तरह मोदी सरकार की पाॅलिसी होती, तो राहुल गांधी विदेश में क्या देश में भी नहीं बोल पाते। इससे पूर्व अनिरूद्ध सिंह कई बार अपने पिता विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ भी कई बार बयानबाजी कर चुके हैं। ट्विटर पर अनिरूद्ध पारिवारिक मतभेद के कारण पिता पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
यह कहा था राहुल गांधी ने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं। राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी।