---विज्ञापन---

Video: महिला दारोगा पर क्यों भड़के मंत्री किरोड़ीलाल? जयपुर में आधी रात छात्रों को डिटेन करने आई थीं

Rajasthan News: जयपुर में आधी रात को जमकर ड्रामा हुआ। जब छात्र नेताओं को डिटेन करने पहुंची पुलिस का सामना मंत्री किरोड़ीलाल से हो गया। इसके बाद क्या हुआ खबर में एंबेड वीडियो के जरिए जानें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 4, 2024 11:36
Share :
Jaipur News Kirori Lal Meena
Jaipur News Kirori Lal Meena

Jaipur News: जयपुर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा देर रात महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा पर भड़क गए। दरअसल सीआई एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों को डिटेन करने आई थी। जब इसकी जानकारी मंत्री किरोड़ीलाल को मिली तो वे तुंरत छात्र नेता विकास विधूणी के घर पहुंचे। इसके बाद मंत्री सीआई पर भड़क गए। मंत्री ने कहा कि बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को उसके पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से बात की। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

बता दें कि मंगलवार देर रात महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा एसआई भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे छात्र नेता रमेश विधूणी के घर पहुंचे। यहां विधूणी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। रात करीब 11 बजे इसकी भनक किरोड़ीलाल को लगी। वे भी फौरन वहां पहुंचे। इसके बाद मंत्री ने सीआई जबरन घर में घुसने, कमरे में ताला लगाने और परिवार, मकान मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाया।

---विज्ञापन---

मंत्री के सवालों का जवाब नहीं दे पाई सीआई

मीणा ने बताया कि पीएम के जयपुर दौरे को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी है। पुलिस को आशंका है कि छात्र नेता और अभ्यर्थी पीएम के सामने प्रदर्शन करेंगे। मंत्री ने कविता शर्मा को जमकर फटकारा। मंत्री को इस दौरान महेश नगर सीआई की जीप में मंजू मिली, जिसे बताया कि वह महारानी फार्म में रहती है। महेश नगर के सीआई उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले आए। उनके पिता परेशान हो रहे हैं। इसके बाद किरोड़ी ने फिर से सीआई से युवती को लाने का कारण पूछा तो सीआई जवाब देने से मना कर दिया। इसके बाद किरोड़ी लाल ने युवती को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके घर छोड़ा।

ये भी पढ़ेंः 15 सेकंड में 5 लोगों की मौत, एक चूक ने कराया हादसा, राजस्थान में कैंटर से भिड़ी टाटा सफारी

मंत्री ने क्या कहा?

मामले में मंत्री ने बताया कि सीआई शर्मा विकास विधूणी के कमरे में ताला लगाकर उसे परेशान कर रही थी। इस दौरान सीआई ने पूछा गया वह ऐसा क्यों कर रही हैं? इस पर सीआई ने कहा सीनियर अधिकारियो के आदेश पर वह ऐसा कर रही है। आज मंत्री विकास विधूणी, उसकी पत्नी और युवती मंजू को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर दरगाह के बाद अब यहां मंदिर होने का दावा, जानिए क्या है मामला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 04, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें