राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हिट एंड रन का मामला सामने आया था। नशे में धुत एक कार चालक ने नाहरगढ़ इलाके में कई लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में तीसरी मौत हो चुकी है। तीसरे मृतक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। हादसे में पहले 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन (44), मोनेश सोनी (28), विजय नारायण (65), दीपिका सैनी (17), अंशिका (24) और जेबुन्निशा (50) के रूप में हुई है। इन सभी लोगों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक अभी भी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने हिट एंड रन केस सामने आने के कुछ ही घंटों के अंदर फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान उस्मान के तौर पर हुई है। आरोपी की जयपुर के वीकेआई इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार रात को आरोपी नशे में धुत होकर अपनी कार से जा रहा था। इस दौरान उसकी कार बेकाबू हो गई। कार ने कई बाइक सवारों और राहगीरों को कुचल दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की करतूतें देख हर कोई हैरान है।
Hit and Run case in Nahargarh, Jaipur. 2 dead, 9 injured.
Driver attempted to run away but was caught. He was heavily drunk. His name is Usman. pic.twitter.com/kK7BuVrwCI
---विज्ञापन---— Incognito (@Incognito_qfs) April 8, 2025
गहलोत ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जयपुर में नशे की हालत में एक कार चालक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया, यह घटना हृदय विदारक है। ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। वे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति और परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करते हैं। हादसे में घायल लोगों को उचित इलाज मिले, वे जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
जयपुर हिंट एंड रन मामले में सरकार ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। आरोपी की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद्द होगा। RTO राजेंद्र शेखावत के निर्देशों के बाद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार; ISI ने रची साजिश, हमले के पीछे ये गैंगस्टर
यह भी पढ़ें:‘लोगों को गुमराह…’, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना, संविधान को लेकर दी ये नसीहत