---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन का कांग्रेस ने किया बहिष्कार, गहलोत बोले- ओम बिरला को नहीं आना चाहिए

Constitution Club Inauguration: जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज हो गई है। जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब का 8 मार्च को आधिकारिक उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस ने इसका बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं, उद्घाटन को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 6, 2025 21:20
Constitution Club Rajasthan
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, राजस्थान।

Jaipur Constitution Club Inauguration: राजस्थान कांग्रेस का कहना है कि जिसका उद्घाटन पहले ही हो चुका है, उसका दोबारा उद्घाटन करने का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस का आरोप है कि इसका उद्घाटन सिंतबर 2023 में ही हो चूका हैं और लोकसभा अध्यक्ष को बुलाकर फिर से उद्घाटन करवाकर विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस को इस क्लब का श्रेय ही नहीं देना चाह रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने कहा की कांग्रेस ने आधा अधूरा क्लब बनाया था जिसे पूरा करके गृह प्रवेश जैसा कार्यक्रम ही रखा गया है।

8 मार्च को उद्घाटन समारोह

जयपुर में विधानसभा के ठीक पीछे दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर बने आधुनिक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब 8 मार्च से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को बुलाकर एक बड़े उद्घाटन समारोह का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन, इस समारोह को लेकर अब राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस ने विरोध में इस उद्घाटन कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया है।

---विज्ञापन---

अशोक गहलोत ने किया दावा

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को बनवाने वाले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया की 23 सितम्बर 2023 को ही एक बड़ा कार्यक्रम करके इसका शुभारंभ किया जा चुका है, ऐसे में अब फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बुलाकर इसका उदघटना करवाया जाना बिल्कुल सही नहीं है। गहलोत ने कहा की जब तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया था, तो दोबारा उद्घाटन करने की क्या जरूरत है? गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ कांग्रेस को श्रेय न मिले, इसलिए योजनाओं को ठप कर देती है। गहलोत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से इस कार्यक्रम से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है, ओम बिड़ला को खुद ऐसे प्रोग्राम में भाग नहीं लेना चाहिए।

भाजपा विधायक ने कही यह बात

उधर, पूर्व में उद्घटान कार्यक्रम में मौजूद तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के विरोध को गैर वाजिब बताया। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब आधा-अधूरा ही तैयार हुआ था, जिसे अब पूरा करके गृह प्रवेश की तरह कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है, इसमे कुछ भी अनुचित नहीं है। वहीं, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का श्रेय लेने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को यह सफाई रास ही नहीं आ रही है। वह बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर आरोप लगा रही है। साथ ही कांग्रेस ने इस पूरे कार्यक्रम का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया है।

---विज्ञापन---

‘यह गलत परंपरा को जन्म देगा’

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि हमारी सरकार ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब न केवल बनवाया बल्कि उसका उद्घाटन भी कर दिया था। बावजूद इसके, अब फिर से उद्घाटन किया जा रहा है, जो गलत परंपरा को जन्म देगा। टीकाराम ने कहा कि हम इस समारोह का बहिष्कार करेंगे और इस प्रकार की गलत परंपरा का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि क्लब में पहले से ही उद्घाटन पट्टिका लगी हुई है, जिससे स्पष्ट है कि इसका उद्घाटन पहले हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

यह श्रेय लेने की राजनीति: डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा। डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के कथित शुभारंभ की आड़ में ‘दोबारा’ किए जा रहे उद्घाटन का कांग्रेस विधायक दल ने भारी मन से और गलत परिपाटी को रोकने के लिए बहिष्कार किया है। राजस्थान की राजनीति में यह रिवाज उचित नहीं है, पूरी कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के निर्णय के साथ है। जिस क्लब का निर्माण से लेकर उद्घाटन तक हो चुका हो, फिर ऐसे कथित शुभारंभ का कोई औचित्य नहीं है। कथित शुभारंभ भाजपा की अंतर्कलह को भी दर्शाता है। राजस्थान में भाजपा के नेता अपना वर्चस्व दिखाने और श्रेय लेने के लिए अपने ही मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं। कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री के पद, प्रतिष्ठा एवं गरिमा के विपरित है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 06, 2025 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें