---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर में बड़ा हादसा, हरिद्वार से लौट रहे 7 लोगों की मौत

राजस्थान के जयपुर में शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब हरिद्वार से लौट रही कार रिंग रोड पर प्रहलादपुरा के पास अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. काफी देर तक किसी को इसका पता नहीं चला. दोपहर 12:30 बजे एक राहगीर ने नाले में गिरी कार देखी और पुलिस को सूचना दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 15, 2025 00:12
Rajasthan Jaipur
राजस्थान में बड़ा हादसा

राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार से हैं और सभी हरिद्वार से लौट रहे थे. इस दौरान जयपुर के रिंगरोड पर यह हादसा हुआ और कार नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि नाले में गिरी कार को काफी देर बाद एक शख्स ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने इसकी जांच की और सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आई.

 घटना राजधानी जयपुर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हुई है. प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, कार में सवार सात लोगों की इसमें मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लगी, जब एक शख्स ने नाले में गिरी कर को देखा और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

---विज्ञापन---

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी साउथ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, कार को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई, तब पता चला कि इसमें सात लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भिजवाया. बताया गया कि मृतक शाहपुरा और जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत हृदयविदारक और हृदय विदारक बताया. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट पर सीएम ने लिखा कि जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में हुए एक सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: 33 साल से अमेरिका में रह रहीं 73 साल की भारतीय महिला हिरासत में, ICE के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जयपुर में रिंग रोड पर हुई कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

First published on: Sep 14, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.