Jaipur: रिश्वत मामले में निलंबित एसओजी की निलंबित एससपी दिव्या मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले एसीबी की टीमों ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर में दिव्या के ठिकानों पर छापेमारी की। एसीबी की ओर से 6 जुन को दर्ज एफआईआर में बताया गया कि 2010 से 2023 तक दिव्या मित्तल उदयपुर और अजमेर में अलग-अलग पदों पर तैनात रही।
13 साल में दिव्या ने खर्च किए 2 करोड़ 74 लाख रुपए
एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दिव्या के पिलानी रोड़ पर स्थित घर को सीज कर दिया। इसके अलावा उनके उदयपुर, जयपुर और अजमेर स्थित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीबी को उदयपुर में 33 लाख का रिसाॅर्ट नेचल हिल, फार्म हाउस में 8.70 लाख का कीमती सामान मिला। इसके अलावा झुंझुनूं में 7 लाख की जमीन, जयपुर में 8 लाख की जमीन, 71 लाख की सैलरी के रूप में मिले। इस दौरान दिव्या ने कुल 2 करोड़ 74 लाख रुपए खर्च भी किए। सबसे अधिक 1 करोड़ 65 लाख की राशि उदयपुर में रिसाॅर्ट के निर्माण पर खर्च की गई।
यह है मामला
बता दें कि 4 जनवरी को शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि दिव्या ने उसके दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत मांगी गई है। आरोपियों को 25 लाख काम से पहले और 25 लाख काम के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोपी दलाल ने उस दौरान पैसा नहीं लिया। रिश्वत की रकम लेने से पहले एसीबी ने दिव्या को 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद टीम ने उन्हें पकड़कर अजमेर से जयपुर लाई थी। फिलहाल दिव्या हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है।