Income Tax Raids In 3 Cities Including Jaipur: ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार सुबह से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी की कार्रवाई कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस फर्म से जुड़े बिजनेसमैन पर की गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें तीनों शहरों में इन तीनों फर्मों से जुड़े बिजनेसमैन के 22 ठिकानों पर चल रही हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने शुक्रवार सुबह रेड की कार्रवाई की। जयपुर सहित लालसोट और बहरोड़ शहर में ये कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई आशादीप बिल्डर्स, प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक और पर्शियन कारपेट्स के फर्मों से जुड़े 22 ठिकानों पर डाली गई है। इनकम टैक्स की टीमों ने बिजनेसमैन अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के ब्रह्मपुरी, बजाज नगर और बापू नगर में स्थित आवासों पर भी सर्च किया।
तीनों ग्रुप आपस में जुड़े हैं
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि तीनों ग्रुपों से जुड़े बिजनेसमैन पिछले लंबे समय से टैक्स चोरी कर रहे हैं। आईटी विभाग की अन्वेषण टीम की जांच के बाद रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इनकम टैक्स विभाग की जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों ग्रुप आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से तीनों समूहों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
करोड़ों की चोरी के खुलासे की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट की टीमों ने टैक्स चोरी को लेकर तीनों बिजनेसमैन के 22 ठिकानों पर सुबह करीब 7 बजे एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जयपुर में 19 ठिकाने, लालसोट में 2 और बहरोड़ में एक ठिकाने पर रेड डाली गई है। कार्रवाई में बेनामी संपत्ति से संबंधित डॉक्यूमेंट, कैश और बैंक लॉकर की जानकारी मिली है, जिसका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने इस छापेमारी में करोड़ों रुपए के इनकम टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन का कांग्रेस ने किया बहिष्कार, गहलोत बोले- ओम बिरला को नहीं आना चाहिए