income tax department raid at minister uday lal anjana: के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों पर ED के छापों के बाद शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मंत्री उदयलाल अंजना के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई चेतक एंटरप्राइजेज पर हो रही है। उदयलाल आंजना गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री हैं। ये छापेमारी उदयपुर के ठिकानों पर हो रही है।
ED की कार्रवाई से मचा है हड़कंप
बता दें कि राजस्थान में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं। यह कार्रवाई रीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ के निर्दलीय विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुड़ला के घरों पर की।
ईडी की कार्रवाई को लेकर विधायक हुड़ला ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा। उनका कहना था कि ये कार्रवाई उन्हीं के इशारों पर हो रही है। हालांकि किरोड़ीलाल मीणा ने इन आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक की शिकायत नहीं की है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। हां, रीट पेपर लीक मामले में मैंने सीबीआई जांच करवाने की अपील जरूर की थी।
ED ने सीएम के बेटे को भेजा है समन
ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेजा है। उन्हें 30 अक्टूबर को ईडी के सामने दिल्ली में पेश होना होगा। दरअसल, बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि कुछ व्यापारिक उपक्रमों का इस्तेमाल कर सीएम अशोक गहलोत के काले धन को सफेद करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत कर उनके व्यापारिक सहयोगी बताए गए एक व्यक्ति के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत एक्शन की मांग की थी। इसमें वैभव गहलोत की पत्नी समेत कई के नाम शामिल हैं।