---विज्ञापन---

देवर के साथ अनैतिक संबंधों में थी महिला, बेटे ने देखा तो सुला दिया मौत की नींद, 2 साल 8 महीने बाद हुआ खुलासा

Rajasthan Son Murder Case: खबर राजस्थान के भरतपुर से है, जहां अपना जुर्म छिपाने के लिए महिला ने अपने बेटे को ही मार दिया। आरोपी महिला के तीन बच्चें है। महिला के अपने पति के भाई के साथ अनैतिक संबंध है, जिसके चलते महिला के छोटे बेटे ने एक रात अपनी मां और चाचा को […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 22, 2023 09:51
Share :
Rajasthan News, Bharatpur news, Local news, Hindi news,Crime news, Murder case, Rajasthan Police

Rajasthan Son Murder Case: खबर राजस्थान के भरतपुर से है, जहां अपना जुर्म छिपाने के लिए महिला ने अपने बेटे को ही मार दिया। आरोपी महिला के तीन बच्चें है। महिला के अपने पति के भाई के साथ अनैतिक संबंध है, जिसके चलते महिला के छोटे बेटे ने एक रात अपनी मां और चाचा को आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया था, उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। बेटे के इस तरह से सामने आने से महिला डर गयी, कि उसका बेटा यह बात अपने पिता को न बता दे, इसके चलते महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। और गांव के पास खेत में दफना दिया।

पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रूपवास थाने में दर्ज कराई थी। 2 साल 8 महीने पुराने मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि चाचा और मां ने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी थी। देवर-भाभी की गिरफ्तारी हो गई है।

---विज्ञापन---

आरोपी महिला ने गला दबाकर की थी हत्या

वारदात वाले दिन महिला का पति नाइट ड्यूटी पर था। इसके चलते महिला का देवर कृष्णकांत रात में भाई के घर पर ही रुक गया। । इस दौरान गोलू ने अपनी मां को चाचा के साथ आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया। पोल खुलने के डर से दोनों ने गोलू का गला दबाकर हत्या कर दी। गोलू के शव को घर के नजदीक दूसरे के खेत में दफना दिया। यह खेत लाखन सिंह का था। सुबह जब महिला का पति ज्ञान सिंह घर लौटा, तो महिला ने गोलू के गायब होने की बात पति को बताई। दोनों पूरे गांव में गोलू को तलाशने का नाटक करने लगे। बेटे के न मिलने पर ज्ञान सिंह ने रूपवास थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई ।

डॉग स्क्वॉयड से शव का लगा पता

महिला के पति ने 15 फरवरी 2021 को रूपवास थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी गोलू को काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। इस दौरान पुलिस डॉग स्क्वॉयड को लेकर ज्ञानसिंह के घर पहुंची, तो डॉग लाखन सिंह के खेत में जाकर रुक गया। 18 फरवरी 2021 को खेत की सघन तलाशी ली गई तो वहां किसी बच्चे का जूता मिला। इस पर पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने खेत की खुदाई कराई। इस दौरान पुलिस को गोलू का शव बरामद हुआ। लेकिन पुलिस आरोपियों का पता नही लगा पायी थी।

---विज्ञापन---

शव तो मिल गया था, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगा पाई।

इसके बाद कुछ समय बाद ज्ञान सिंह ने राजस्थान हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की। इस पर कोर्ट ने RPS लेवल के अधिकारी को जांच के आदेश दिए।

कोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की दोबारा जांच की गई। सीओ ने ज्ञान सिंह के परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से बात की तो हेमलता और कृष्णकांत के अफेयर की बात सामने आई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पहले अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर फिलहाल दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने में लगी है।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Sep 22, 2023 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें