IAS Tina Dabi Blessed With Son, जयपुर: शादी के एक साल बाद राजस्थान कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी टीना डाबी के घर खुशी का माहौल है। वह मां बन गई हैं। शुक्रवार को जयपुर में उन्होंने बेटे जन्म दिया है। पहले बच्चे के रूप में घर में आए नन्हे मेहमान का IAS दंपति (पति प्रदीप गवांडे और पत्नी टीना डाबी) ने स्वागत किया। इसी के साथ टीना को वो वक्त भी याद आया, जब एक पाकिस्तान विस्थापित महिला ने पुत्ररत्न प्राप्ति का आशीर्वाद दिया था। बता दें कि पिछले साल ही अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे के दूसरी शादी की थी। पिछले कुछ समय से वह मैटरनिटी लीव पर थीं। आइए जानें टीना डाबी की सक्सेस स्टोरी, पहले प्यार से अब तक सबकुछ…
9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश में स्थित नवाबों के शहर भोपाल में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के जनरल मैनेजर जसवंत डाबी के घर जन्मी टीना की मां हिमानी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) ऑफिसर रही हैं। टीना बचपन से पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं। बाद में परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया तो नई दिल्ली स्थित जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी टीना डाबी 12वीं में पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में शत-प्रतिशत अंक हासिल करके केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टॉपर रहीं। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमैन से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट टीना डाबी ने 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल किया। ट्रेनिंग के बाद 2016 में राजस्थान कैडर ज्वायन किया। टीना को जुलाई 2022 में राजस्थान के जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया था।
चार साल चली पहले प्यार की कहानी, फिर आई तलाक की नौबत
2018 में टीना अपने ही बैच के IAS अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। टीना टॉपर थी, जबकि कश्मीर से ताल्लुक रखते अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्यार हुआ और शादी करने का फैसला लिया। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। नवंबर 2020 में टीना और अतहर ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।
ये हैं टीना डाबी के दूसरे आईएएस पति प्रदीप गवांडे
28 साल की उम्र में IAS टीना डाबी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रदीप गवांडे प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ दूसरी शादी कर ली। दोनों ने 20 अप्रैल को एक सादे समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने शादी की। उसके बाद 22 अप्रैल को जयपुर के आलिशान होटल में रिसैप्शन पार्टी दी। खास बात यह है कि टीना डाबी का यह रिश्ता भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है। टीना के दूसरे शौहर न सिर्फ 13 साल बड़े हैं, बल्कि एक रिश्वत केस में भी फंस चुके हैं।
9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र के दंपति केशवराव गवांडे और सत्यभामा के साधारण परिवार में पैदा हुए प्रदीप IAS अधिकारी के साथ-साथ एक डॉक्टर (MBBS की डिग्री) भी हैं। 2013 बैच में UPSC टॉप करने के बाद सिविल सेवा में चयन होने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर में कार्यरत होने का अवसर मिला। फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। अब इस दंपति को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है।
पहले आईं विवाद में तो फिर मिला ये आशीर्वाद
यहां बता देने वाली बात यह है कि अक्सर चर्चा में रहती प्रशानिक अधिकारी टीना डाबी हाल ही में मई 2023 में उस वक्त विवादों में आ गई थीं, जब इनके नेतृत्व राजस्थान के जैसलमेर में प्रशासन ने पाक विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़ दिए थे। बाद में अतिक्रमण हटाने के बाद घर बनाने के लिए जमीन आवंटित की तो एक बुजुर्ग महिला ने खुश होकर पुत्ररत्न की प्राप्ति का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना ने मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।