---विज्ञापन---

राजस्थान

होली के दिन अजीब चोरी! गुलाल लेकर घर में घुसा चोर, 20 हजार लेकर फरार

होली के दिन जयपुर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया। रंग लगाने के बहाने एक शख्स घर में घुसा और 20 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 14, 2025 17:07

Jaipur Holi : होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग रंगों से सराबोर हो जाते हैं। तमाम जानने वाले और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की बधाई देते हैं। इसी बीच जयपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां होली के दिन रंग लगाने के बहाने एक शख्स घर में घुसा और करीब 20 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया।

कैसे हुई चोरी?

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चुपके से घर में घुसता है और इधर-उधर सामान टटोलता है। उसके हाथ में गुलाल का पैकेट होता है। इसके बाद वह पास में टंगे कपड़ों को चेक करता है और फिर आकर सोफे पर आराम से बैठ जाता है। इस दौरान उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था।

---विज्ञापन---

दस से बीस हजार रुपये लेकर फरार हुआ चोर

इसके बाद वह घर में रखी अलमारी की तरफ बढ़ता है और वहां भी तलाशी लेता है। कुछ देर तक वह घर में खड़ा रहता है और फिर भगवान के मंदिर को देखकर हाथ जोड़ता है। चोर की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई। घरवालों के मुताबिक, घर से 10 से 20 हजार रुपये गायब मिले।

यह भी पढ़ें : दौड़ हारती लड़की की करतूत कैमरे में कैद, दौड़ते-दौड़ते विरोधी पर किया हमला; वीडियो हो रहा वायरल

कहां हुई घटना?

यह घटना जयपुर के मानबाग इलाके में एक घर में हुई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर अपने हाथ में रंग की थैली लेकर गुलाल लगाने के बहाने घर पहुंचा था, लेकिन बाद में चोरी करके फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 14, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें