Rajasthan HIV Positive Case: राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां चार साल पहले एक शख्स की शादी हुई। दंपति के यहां एक बेटी ने जन्म लिया। अब शख्स ने आत्महत्या कर ली है। कहानी सिर्फ नहीं रुकी है। शख्स की पत्नी को पता चला ही कि वो और उसकी बेटी एचआईवी पॉजिटिव हैं। मां बेटी को ये बीमारी पति से लगी है, क्योंकि उसने शादी से पहले खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने की बात छिपाई थी।
पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने घर से निकाला
न्यूज साइट टीओआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला अजमेर के एक क्षेत्र का है। आरोप है कि महिला अब अपने ससुराल वालों से अपनी शादी का सामान और गहने वापस पाने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है। महिला ने बताया है कि घटना के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में गुरु शिष्य का रिश्ता शर्मसार; दो महीने में दो बार संबंध बनाए, बीमार होने पर खुला राज
मां परेशान, अब संक्रमित बेटी का क्या होगा?
पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ अपने भाई के घर में रह रही है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह अब इस बात के लिए परेशान है कि अब उसकी एचआईवी संक्रमित बेटी का क्या होगा? महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि मैं काम नहीं कर सकती, क्योंकि मैं बीमार रहती हूं और बहुत सारी दवाएं लेनी पड़ती हैं।
एसपी ने दिए केस दर्ज करने के आदेश
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी एक स्कूल में पढ़ रही है। मंगलवार को वह अजमेर एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने उसे ससुराल से गहने और सामान दिलाने में मदद नहीं कर रही है। पीड़िता की मदद करने वाली वकील दिव्या जोशी ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।