---विज्ञापन---

राजस्थान

दिल्ली से जयपुर जा रही गरीब रथ ट्रेन के नीचे लगी आग, कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी

Garib Rath train accident: दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अलवर के पास चलती ट्रेन के कोच के नीचे आग लगने के कारण झटके से ट्रेन रुकी. कोच के नीचे से धुआं निकलता देख यात्रियों के पसीने छूट गए. देखें अलवर से साहिल खान की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 1, 2025 17:44
प्रतीकात्मक तस्वीर

Garib Rath train accident: अलवर के तिजारा फाटक के पास दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के नीचे करीब 11.45 बजे अचानक आग लग गई. कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन झटके के साथ रुक गई. इसके बाद यात्री घबराकर नीचे उतर गए. सूचना मिलते ही ट्रेन कर्मचारी और इलेक्ट्रिशियन मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि कोच के ब्रेक चिपक गए, जिससे नीचे आग लग गई. ट्रेन में लगे फायर सिस्टम से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. कर्मचारियों ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद कोच के ब्रेक सही किए.

इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक तिजारा फाटक के पास खड़ी रही. आग पर नियंत्रण के बाद यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया. जो अलवर जंक्शन पहुंचने के बाद आगे जयपुर-अजमेर मार्ग के लिए निकल गई.

---विज्ञापन---

अलवर स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले रुकी ट्रेन

दिल्ली से आए यात्री महेंद्र ने बताया कि ट्रेन अलवर स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले झटके के साथ रुकी थी. यात्री नीचे उतरे तो कोच के नीचे से सफेद धुआं निकलता दिखाई दिया. इलेक्ट्रिशियन बोले- किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ

ट्रेन के इलेक्ट्रिशियन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, एहतियातन फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था.

---विज्ञापन---

यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची : स्टेशन मास्टर

स्टेशन मास्टर राजेश मीणा का कहना है की अलवर से पहले खैरथल स्टेशन से चलने के बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी. इसके बाद पहिए के पास लगी लबड़ गर्म हो गई. इसकी वजह से धुंआ उठा. अलवर शहर के पास बने रेलवे के केबिन के पास ट्रेन रुक गई. इसके बाद आग पर काबू पाया.

जीआरपी थाने के एएसआई सत्येंद्र कुमार ने बताया- ट्रेन के जी 7, जी 8 और जी 15 के कोच के पास आग लगी थी. इसके बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. जो अलवर जंक्शन पर उतरने वाले थे. वो वहीं से उतर कर चले गए क्योंकि डर गए थे.

First published on: Nov 01, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.