---विज्ञापन---

राजस्थान

महेश जोशी को पत्नी के निधन के बाद मिली अंतरिम जमानत, ED की हिरासत में थे पूर्व मंत्री

जल जीवन मिशन घोटाले में अरेस्ट पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे जेजेएम घोटाला मामले में 4 दिन से ईडी की हिरासत में थे। पत्नी के निधन के बाद उन्होंने कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 29, 2025 08:12
Mahesh Joshi interim bail JJM scam
Mahesh Joshi interim bail JJM scam

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का निधन हो गया। पत्नी के निधन के समय महेश जोशी जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर ईडी की हिरासत में थे। इसके बाद पूर्व मंत्री ने कोर्ट में याचिका लगाकर अंतरिम जमानत मांगी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पूर्व मंत्री की पत्नी का जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लंबे समय से बीमार थीं

बता दें कि कौशल जोशी काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। पिछले दिनों किडनी फेलियर होने के साथ ही उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। इसके बाद उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले दूसरे ऑर्गन्स के प्रॉब्लम के चलते वे लंबे समय तक एसएमएस हॉस्पिटल में भी भर्ती रही थीं।

---विज्ञापन---

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जोशी अपने वकील दीपक चौहान के साथ पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए अपने निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी जोशी के घर जाकर शोक प्रकट किया।

ये भी पढ़ेंः ‘विवाह की पवित्रता खत्म हो जाएगी…’, हाई कोर्ट ने व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला क्यों किया खारिज?

---विज्ञापन---

जानें क्या है जेजेएम घोटाला

गौरतलब है कि जेजेएम घोटाले में पुरानी पाइपलाइन को नया बताकर पैसा लिया गया, जबकि पाइपलाइन डाली ही नहीं गई। कई किलोमीटर तक आज भी पाइपलाइन नहीं डाली गई है लेकिन ठेकेदारों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर पैसा उठा लिया। ठेकेदारों ने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर टेंडर लिया जिसकी अधिकारियों को जानकारी थी। इसके बाद भी उसे टेंडर दिया गया। बता दें कि इस मामले में अब तक ईडी पूर्व मंत्री महेश जोशी, पीयूष जैन, पदम चंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को अरेस्ट कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः BJP से निकाले गए नेता कौन? जिसने दलित नेता के जाने के बाद राम मंदिर में छिड़का था गंगाजल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 29, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें