Rajasthan News: शमशुल हसन जिला परिषद के सदस्य है। भाजपा से टिकट की चाह में कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशुल हसन ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के स्वागत में भीड़ जुटाने के लिए महिला डांसर को बुला लिया। डांसर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक ने बुलाई महिला डांसर
हिला डांसरगुरुवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा भरतपुर संभाग के डींग जिले के कामां विधानसभा पहुंची। यात्रा के स्वागत के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशुल हसन ने भगत सिंह तिराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शमशुल हसन ने एक डांसर बुलाया। महिला डांसर ने हरियाणवी और बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए। डांस को देखने के लिए भीड भी इक्ट्ठा रही।
टिकट की चाह में दावेदार कर रहे तमाम कोशिशे
राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां जनता तक पहुंचने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रही हैं। भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस के तमाम नेता जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं।भाजपा की परिवर्तन यात्रा हर विधानसभा में जा रही है। इस दौरान टिकट की दावेदारी करने वाले लोग शक्ति प्रदर्शन कर यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। टिकट की चाह में दावेदार तरह -तरह की कोशिशे कर रहे है।
कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज
इसी दौरान जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशुल हसन ने महिला डांसर को बुला लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शमसुल हसन जिला परिषद के सदस्य भी हैं और अब वह भाजपा से टिकट मांग रहे हैं।बुधवार को भरतपुर शहर के बिजली घर के पास हुई आमसभा में कुर्सियां खाली रह गईं थी। इन खाली कुर्सियों की तस्वीरों को कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा पर तंज कसा। ऐसे में टिकट की दावेदारी कर रहे नेता नहीं चाहते कि उसका शक्ति प्रदर्शन हल्का पड़े। क्योंकि, पार्टी के बड़े नेताओं को शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए लोगों की भीड़ होना जरूरी है। इस भीड़ को जुटाने के लिए वे कुछ भी कर रहे हैं।