---विज्ञापन---

पाली में पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 7 पुलिसकर्मी घायल

Rajasthan News: पाली में रविवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 22, 2024 17:37
Share :
Vasundhara Raje Convoy Vehicle overturned
Vasundhara Raje Convoy Vehicle overturned

Former CM Vasundhara Raje Convoy Vehicle overturned: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें बाली हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा पाली में हुआ। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। वे पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चैराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं।

बाली और कोट बालियान के बीच एस्कोर्ट करते चल रही बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसा बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ। पुलिस की गाड़ी 4 बार पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में सीआई बाघ सिंह, काॅस्टेबल अभिषेक पुरी, नवीन, रूपाराम, जितेंद्र, रामप्रसाद और 1 अन्य घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को बाली हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

---विज्ञापन---

सीएम के काफिले की गाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

भाजपा नेता ने बताया कि बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी। वे गाड़ी के पलटने के बाद तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को हाॅस्पिटल पहुंचाने में मदद की। बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठै थे। वहीं 3 को गंभीर चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ेंः टक्कर मारकर भाग रहा था चालक, टैक्सी रुकवाने को ऊपर बैठ गया शख्स; मुंबई का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

इससे पहले 11 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई थी। हादसे में 1 एएसआई और टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई थी। जबकि 4 पुलिसकर्मी और एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः संभल में 250 फीट गहरी बावड़ी! धरती फिर उगल रही पुराना इतिहास, जानें अब तक क्या कुछ मिल चुका?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 22, 2024 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें