Rajasthan News : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनने के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर राजस्थान के दौरे पर आ रही हैं। वे राजस्थान के कोटा में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत छोटे व्यापारियों को करीब 1400 करोड़ के लोन बांटेंगी। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री के इस दौरे के पीछे बड़ा रोल कोटा-बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का है।
आखिरी बार 2017 में आई थीं
निर्मला सीतारमण आखिरी बार 2017 में राजस्थान के पोकरण आई थीं, तब वह देश की रक्षा मंत्री थीं। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण को देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होने का गौरव भी प्राप्त है।
राजस्थान बीजेपी के नेता रहेंगे मौजूद
इस प्रोग्राम में राजस्थान बीजेपी के नेता और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियां स्वंय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की हैं। वे स्वंय पात्र लोगों तक पहुंच रहे थे। वहीं ओम बिड़ला पहले से ही कोटा में मौजूद हैं।
बैंक लगाएंगे दशहरा मैदान में स्टॉल
इस प्रोग्राम को लेकर सभी बैंक कोटा के दशहरा मैदान में अपनी स्टॉल लगाएंगे। इस प्रोग्राम का सीधा फायदा लघु उद्यमियों, व्यापारियों, पशुपालकों को होगा। इस लोन के माध्यम से ये सभी लोग अपने व्यापार को विस्तार भी दे सकते हैं।
31 हजार व्यापारियों को मिलेगा फायदा
8 जनवरी को होने वाले इस क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत 31 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को 1400 करोड़ से ज्यादा के लोन दिए जाएंगे। इस आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी सरकारी योजनाओं के तहत लोन दिए जाएंगे।