केजे श्रीवत्सन
Jaipur News Rana Sanga : महाराजा राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर घिरे सपा सांसद रामजीलाल सुमन का देश भर में विरोध जारी है। इसी क्रम में जयपुर में भी लोगों ने सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हवामहल विधानसभा से भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति को ऐसी अभद्र टिप्पणी बोलने वाले सांसद का मुंह काला करके सदन से बाहर भेज देना चाहिए।
किसी भी हालत में नहीं बर्दाश्त
भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि सपा सांसद ने महाराजा राणा सांगा पर ओछी टिप्पणी की है। यह किसी भी हालत में बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सपा सांसद को इस बयान को देने से पहले राणा सांगा के बारे में पढ़ना चाहिए था। सपा सांसद ने बिना पढ़े राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की है। यही वजह है जो उनका पूरे देश में विरोध हो रहा है। वैसे भी उनके क्षेत्र की जनता ने ही भी तय कर लिया है कि वह ऐसे नेताओं को सबक सिखा कर रहेगी ।
सनातनियों की ओर से विरोध रहेगा जारी
विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और समाजवादी पार्टी को पूरे देश के लोगों से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक सनातनियों की ओर से विरोध जारी रहेगा।
सपा सांसद का विरोध रहेगा जारी
भाजपा विधायक ने कहा कि महाराणा सांगा राजस्थान समेत पूरे देश का गर्व है। इतिहास के महापुरुषों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी को कोई सहन नहीं कर सकता है। माफी मांगे जाने तक सपा सांसद का विरोध जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।