Dungarpur News (कामेन्दु जोशी): यूपी के प्रयागराज से लौट रहे डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के श्रद्धालुओं की एक जीप की बारां जिले के शाहबाद नेशनल हाईवे पर ट्रॉले से टक्कर हो गई। इस हादसे में क्रूजर जीप सवार पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। गंभीर 5 घायलों को कोटा के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का शाहबाद अस्पताल में उपचार जारी है। सभी लोग प्रजापति समाज के थे।
जानकारी के मुताबिक, डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा निवासी जगदीश प्रजापत, भरत प्रजापत और मोहनलाल प्रजापत अपने परिवार के साथ 21 फरवरी को सांगवाड़ा से एक क्रूजर जीप लेकर प्रयागराज महाकुंभ में गए थे। वहीं प्रयागराज से लौटते समय आज सुबह नेशनल हाईवे नंबर 27 पर फरेदुआ पाजन टोरी गांव के पास ट्रॉले से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जीप सवार लोगों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।
आस-पास के लोगों ने की मदद
मौके पर लोगों ने जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में जीप सवार जगदीश पुत्र हीरालाल निवासी सांगवाड़ा, भरत पुत्र कचरा उम्र 45 साल निवासी टामरिया, अमृत पुत्र भरत उम्र 40 साल निवासी टामटिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे में देवांगी प्रजापत, फाल्गुनी प्रजापत, जशोदा, तुलसी, मोहनलाल, सोनिका, ममता, क्रिश, ड्राइवर निलेश घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘बीच में डिस्टर्ब मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा’, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस MLA का आपत्तिजनक बयान