---विज्ञापन---

राजस्थान

Dungarpur News: महाकुंभ से लौटते समय 3 लोगों की मौत, क्रूजर जीप को ट्रॉले ने मारी टक्कर

Dungarpur News: प्रयागराज से डूंगरपुर की ओर जा रही यात्रियों से भरी गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 28, 2025 22:06
Dungarpur News
Dungarpur News

Dungarpur News (कामेन्दु जोशी): यूपी के प्रयागराज से लौट रहे डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के श्रद्धालुओं की एक जीप की बारां जिले के शाहबाद नेशनल हाईवे पर ट्रॉले से टक्कर हो गई। इस हादसे में क्रूजर जीप सवार पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। गंभीर 5 घायलों को कोटा के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का शाहबाद अस्पताल में उपचार जारी है। सभी लोग प्रजापति समाज के थे।

जानकारी के मुताबिक, डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा निवासी जगदीश प्रजापत, भरत प्रजापत और मोहनलाल प्रजापत अपने परिवार के साथ 21 फरवरी को सांगवाड़ा से एक क्रूजर जीप लेकर प्रयागराज महाकुंभ में गए थे। वहीं प्रयागराज से लौटते समय आज सुबह नेशनल हाईवे नंबर 27 पर फरेदुआ पाजन टोरी गांव के पास ट्रॉले से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जीप सवार लोगों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।

---विज्ञापन---

आस-पास के लोगों ने की मदद

मौके पर लोगों ने जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में जीप सवार जगदीश पुत्र हीरालाल निवासी सांगवाड़ा, भरत पुत्र कचरा उम्र 45 साल निवासी टामरिया, अमृत पुत्र भरत उम्र 40 साल निवासी टामटिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं हादसे में देवांगी प्रजापत, फाल्गुनी प्रजापत, जशोदा, तुलसी, मोहनलाल, सोनिका, ममता, क्रिश, ड्राइवर निलेश घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘बीच में डिस्टर्ब मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा’, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस MLA का आपत्तिजनक बयान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 28, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें