धौलपुर से संतोष राजपूत की रिपोर्टः चम्बल नदी के नजदीक बसे होने के बावजूद भी शहर के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। आये दिन पानी की किल्लत हो रही है। गर्मी आते ही पानी की परेशानी बढ़ जाती है। गुस्साए लोग आए दिन कहीं जलदाय विभाग का घेराव करते हैं तो कहीं सड़क जाम करते हैं।
जाम में फंसे नदबई विधायक अवाना
धौलपुर जिले के तसीमो गांव के लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने जाम लगाकर आधे घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेशनल हाईवे 123 पर आधे घंटे तक जाम रहा।
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस जाम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना भी फंस गए। जाम को देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से समझाइस कर जाम को खुलवा दिया।
नदबई विधायक ने की अधिकारियों से बात
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि लोगों को पानी की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। यह बहुत दुखद है। मैंने अभी यहां के स्थानीय विधायक से बात की है और यहां के पीएचडी अधिकारियों से बात की है उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। जो बेर फ़ॉर हो गया है उसे आधे घंटे में आकर काम शुरू कर देंगे।
ग्रामीण बोले – काफी दूर से लाना पड़ता है पानी
वहीं ग्रामीणों ने बताया की एक महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। पानी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। सैपऊ सीओ विजय कुमार ने बताया की तसीमो के लोग पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे और सड़क पर इकट्ठे हो गए थे। अधिकारियों से बात हो गई है जल्द ही इनकी पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।