---विज्ञापन---

राजस्थान

Tonk: 58 वर्षीय वृद्ध का पानी में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

टोंक: राजस्थान के टोंक से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के उपखंड के डिग्गी ग्राम में 60 वर्षीय वृद्ध का पानी में तैरता हुआ शव मिला है। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और गाँव में डर का माहौल बन गया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को पानी […]

Author Published By : Nirmal Pareek Updated: Nov 4, 2022 16:00
3 people died due to spurious liquor in Banswara
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

टोंक: राजस्थान के टोंक से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के उपखंड के डिग्गी ग्राम में 60 वर्षीय वृद्ध का पानी में तैरता हुआ शव मिला है। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और गाँव में डर का माहौल बन गया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

इस हादसे की सूचना मिलने पर पर डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक मालपुरा से मौके पर पहुंची मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामसिंह पुत्र लादू सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी डिग्गी के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर के पीछे बनी पानी की नाड़ी में तैरता हुआ शव मिला है। मृतक के शव एवं कपड़ों पर लगे खून के धब्बों के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव को सुपुर्द कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा एवं डिग्गी थानाधिकारी कप्तान सिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का अनुसंधान कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 04, 2022 04:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.