राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का कहना है कि उसने नशे की हालत में मूर्ति को तोड़ा था। पूछताछ में मानसिक तनाव के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है।
पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का किया था गठन
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि ‘बीकानेर निवासी सिद्धार्थ सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। युवक अभी राजापार्क में रहता था। घटना की गंभीरता को देखते हुए 10 से अधिक टीमों का गठन किया गया था। 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की पहचान की गई।’ वीर तेजाजी महाराज का मंदिर सांगानेर स्थित प्रताप नगर के सेक्टर-3 में स्थित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हर दिन बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी पटना नंबर प्लेट वाली कार से आया था। पुलिस ने होटल इंटरकॉन्टिनेंटल टोंक रोड से उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने क्या कहा?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि वह आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में था। नशे में उसने मंदिर में तोड़फोड़ की। बाद में जब होश आया तो उसने मंगेतर को यह बात बताई और एहसास हुआ कि उसने बड़ी गलती कर दी है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- जयपुर में तेजाजी की प्रतिमा खंडित करने से बढ़ा तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; मंत्री बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
विरोध में किया गया प्रदर्शन
इससे पहले मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया था। सांगानेर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के सामने लोगों ने करीब तीन घंटे टोंक रोड को जाम रखा था। पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद भी जाम नहीं खुला तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से हटा दिया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने जाम खुलवा दिया था। शनिवार सुबह पुलिस को मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 3 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दी थी। आरोपियों से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी शनिवार को सामने आया था।
पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घटना के बाद मंदिर के आसपास उपद्रव करने वाले 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जिसकी जितनी भूमिका होगी, जांच के बाद उसके खिलाफ उस तरीके से कार्रवाई की जाएगी।