Pm Modi Mangarh Visit: राजस्थान के बांसवाड़ा में ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने गोविंद गुरू की प्रतिमा और 109 साल पहले यहां शहीद हुए 1500 आदिवासियों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने धूणी पर पहुंचकर पूजन किया और आरती भी उतारी। इस दौरानराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके साथ थे।
इसके साथ ही बांसवाड़ा के मानगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मानगढ़ धाम पर प्रधानमंत्री पधारे, मैं प्रदेश वासियों की तरफ से उनका स्वागत करता हूं। मेवाड़ की धरती का अपना इतिहास रहा है। मानगढ़ धाम का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है। आदिवासियों का इतिहास महान इतिहास है। जितना खोज की जाए, उतनी ही नई कहानियां मिलेंगी। जहां-जहां आदिवासी रहते हैं, चाहे बिरसा मुंडा की बात करें, हर जगह आजादी की जंग में आदिवासियों का बड़ा योगदान था। महाराणा प्रताप का शौर्य मेवाड़ की पहचान है।
आगे सीएम गहलोत ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को देशव्यापी स्तर पर लागू करने की मांग मंच से दोहराई। वहीं आदिवासी समाज के लिए किए गए राजस्थान सरकार के कामों का भी जिक्र किया। आगे उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए मान कि की मानगढ़ धाम को राष्ट्रिय स्मारक का दर्जा मिले। गहलोत ने कहा कि आदिवासी समाज आजादी की जंग लड़ने के मामले में किसी से पीछे नहीं था और गोविंद गुरु के योगदान को कोई नहीं भूल सकता है।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा आज हमारे देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को दुनिया के देशों में इसलिए सम्मान मिलता है कि वह महात्मा गांधी के देश से आते हैं। वहीं सीएम ने कहा कि दुनिया जानती है पीएम मोदी उस देश से आते हैं जहां 70 साल बाद भी लोकतंत्र जिंदा है।
आगे सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना को एग्जामिन कराएंगे तो पूरे देश में लागू हो सकता है। गहलोत ने बांसवाड़ा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की। बांसवाड़ा को रेल प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे तो अच्छा रहेगा।