CM Bhajanlal Sharma Convoy Accident : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। सड़क हादसे में मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई, जिसमें एएसआई की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह हादसा जयपुर के जगतपुरा स्थित एमआईआर अक्षय पत्र चौराहे के पास हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला कहीं जा रहा था। रास्ते में उनके काफिले की एक गाड़ी को अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे काफिले की गाड़ी पलटी खा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी से उतरे और क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे घायल के पास गए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के उपचुनाव में खिला बीजेपी का कमल, भजनलाल शर्मा का चुनावी मैनेजमेंट आया काम
हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
इस दुर्घटना में एएसआई सुरेंद्र सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 4 पुलिसकर्मी और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने घायलों को काफिले और खुद की गाड़ियों में बैठाया और उन्हें अस्पताल ले गए। उन्होंने सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में एडमिट कराया। इस हादसे में काफिले की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानें घायलों की क्या है स्थिति?
घायल बलवान को अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया। उनके हाथ और सिर में चोट लगी है। उनकी हालत स्थिर है। जनरल वार्ड में एडमिट घायल आमिर हसन ह्यूमरस और क्लेविकल में फ्रैक्चर है। राजेंद्र सिंह को सीएलडब्ल्यू में भर्ती कराया गया। उनकी ठुड्डी पर टांके लगे हैं। देवेंद्र को पलक के पास चोट लगी है।
यह भी पढ़ें : CM भजनलाल शर्मा को कोर्ट से मिली राहत, विदेश जाने का रास्ता हुआ साफ, जानें क्या है पूरा मामला
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में एक्सीडेंट pic.twitter.com/lhI8Fhe3uS
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) December 11, 2024
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे सीएम भजनलाल
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को जयपुर स्थित श्री सोहन सिंह मेमोरियल कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के लिए आए थे। सीएम भजनलाल शर्मा भी उपराष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले उनके काफिले की एक गाड़ी हादसे की शिकार हो गई।