---विज्ञापन---

पीएम मोदी के सवालों पर गहलोत ने दिया जवाब, बोले- क्या प्रधानमंत्री गारंटी देंगे

CM Ashok Gehlot React On PM Modi Statement: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा , कि हम चार साल से लगातार प्रधानमंत्री को लिख रहे हैं, उस पर नहीं बोले। आपने गोलमाल कह दिया कि वेलफेयर स्कीमों को हम लागू रखेंगे। गहलोत ने पीएम से कहा- आपके ऊपर कौन […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 5, 2023 19:45
Share :
Rajasthan News, Political News, Hindi News

CM Ashok Gehlot React On PM Modi Statement: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा , कि हम चार साल से लगातार प्रधानमंत्री को लिख रहे हैं, उस पर नहीं बोले। आपने गोलमाल कह दिया कि वेलफेयर स्कीमों को हम लागू रखेंगे। गहलोत ने पीएम से कहा- आपके ऊपर कौन विश्वास कर सकता है कि आप जो कह रहे हो, लागू होगा? पहले केंद्र में लागू करो, तब हम मानेंगे कि वास्तव में आपने किस रूप में बात कही है। गहलोत जयपुर से वीसी के जरिए राजसमंद के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पीएम मोदी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं। लेकिन जोधपुर में उन्होने जो कुछ बोला उसमें कुछ दम नहीं है। बीजेपी वाले कुछ भी बोल सकते हैं। पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में सबको 20-25 मिनट बैठ लेते हैं। जबकि उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का इतनी देर बैठना कैसे जायज कहा जा सकता है। चुनाव का वक्त है, कहीं काम भी करने होते हैं। मैंने सुना है पता नहीं कितनी सच्चाई है। पीएम अकेले ही सभी चुनावी राज्यों में दौरा करते है। अपने नेताओं को भी मना कर देते हैं। हर जगह अकेले खुद ही जाते है। गहलोत ने कहा पीएम के आने से हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन तथ्यों के आधार पर अगर आलोचना करेंगे तो हम उनको जरूर जवाब देंगे।

---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने मांगी गारंटी

सीएम गहलोत ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि आप गारंटी दो कि सरकार बनने पर हमारी योजनाओं को बरकरार रखोगे। पीएम मोदी गारंटी दें, लेकिन प्रधानमंत्री ने गोलमाल उत्तर दिया। आपने यह नहीं कहा कि मैं ओपीएस को लागू करूंगा। सरकार जो 25 लाख का बीमा दे रही है, उसे लागू रखूंगा। आपने यह नहीं कहा कि राजस्थान में जो हजार रुपए पेंशन दे रहे हैं कि मैं सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाऊंगा। मैं भी कम से कम हजार रुपए दूंगा। आपने यह नहीं कहा- गैस सिलेंडर हम 500 रुपए में देंगे। मैं आपका जनता को भ्रमित करने का तरीका उचित नहीं मानता।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 05, 2023 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें