---विज्ञापन---

राजस्थान

क्या राजस्थान में बदलने वाले हैं मुख्यमंत्री? विवादों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का जवाब

राजस्थान के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की योजनाओं, किसानों को दी गई राहत और मंत्रालय को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार ने 13 जिलों को यमुना पानी की सौगात दी है और किसानों को हजार करोड़ रुपये की राहत दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि दो साल तक मंत्रालय का काम नहीं कर सके क्योंकि लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 22, 2025 22:18
राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री, सबसे अधिक सुर्खियों और विवादों में रहने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर कहा है कि सरकार ने दो बजट पेश किए हैं और सरकार की कोशिश रही है कि हमारी योजनाएं अंतिम छोर पर मौजूद लोगों तक पहुंचें. हमारी सरकार ने 13 जिलों के लोगों को सौगात दी है, यमुना पानी यहाँ पहुँच रहा है. दिल्ली से दूरी महज 2 घंटे की रह गई है. News24 की कंसल्टिंग एडिटर डॉ मीना शर्मा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों को राहत के लिए अब तक एक हजार करोड़ दे चुके हैं. फसल नुकसान होने पर किसानों को मदद दी जा रही है. किसानों और युवाओं को लेकर हमारी सरकार ठीक काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सवा दो साल तक मैंने अपने मंत्रालय का काम नहीं किया क्योंकि तुरंत लोकसभा के चुनाव आ गए. कुछ जिलों में मैं घूमता रहता हूं. सात सीटें ऐसी हैं, जहाँ मैं घूमता रहता हूँ. मैंने लोगों से कह दिया था कि अगर हम ये सीटें नहीं जीते तो मैं मंत्री पद पर नहीं रहूंगा.

---विज्ञापन---

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने खाद और खराब बीज को लेकर 73 केस दर्ज करवाए हैं. इसमें उदयपुर, हनुमानगढ़ समेत कई जिले शामिल हैं. हमारी कोशिश रही है कि किसानों को सही बीज मिले, सही खाद मिले. खराब खाद को लेकर हमें मध्य प्रदेश से शिकायत मिली तो हमने कार्रवाई की. मैंने कृषि मंत्री से खाद और बीज को लेकर मुलाकात की थी और कठोर कानून बनाने की मांग की थी. जल्द ही इसको लेकर कानून बनेगा और बीज को लेकर हम प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे.

पंजाब की तरह राजस्थान में भी बनेगा कानून

News24 से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद किसान परिवार से जुड़े हुए हैं. उनकी भी किसानों के प्रति अच्छी इच्छा है. पंजाब में भी इससे जुड़ा बिल पास हुआ है, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस कानून को बनाने को लेकर मान जाएंगे.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हर किसी के मन में रहता है कि मैं मंत्री और मुख्यमंत्री बनूं लेकिन यह सब पार्टी तय करती है. वसुंधरा राजे जब मुख्यमंत्री बनीं तो कई वरिष्ठ नेता थे, जो उनकी सरकार में मंत्री बने थे क्योंकि पार्टी सब तय करती है. सबने साथ दिया था. वहीं अभी भी चल रहा है.

मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं किरोड़ी लाल मीणा?

मंत्रालय में दो साल तक काम न करने को लेकर और नाराजगी को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये कतई सही नहीं है. हम संघ से जुड़े हुए लोग हैं. हम पद पाने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. रोम-रोम में संघ की विचारधारा घुसी हुई है. मैं पद का लोभी नहीं हूँ. जो पद दिया गया, हमने उसे स्वीकार कर लिया. इच्छा किसकी नहीं होती, हम उसके लिए काम करते हैं लेकिन पार्टी जो तय करती है, हम उसके साथ काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरा विभाग पंगू सा महसूस होता है. मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि मुझे पहले की तरह विभाग मिलना चाहिए लेकिन मुझे आश्वासन दिया गया कि जब कैबिनेट विस्तार होगा तो मेरा विभाग पूरा किया जाएगा. कैबिनेट विस्तार जरूरत पड़ने पर किया जाएगा. अभी मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई कारण नहीं है, मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, अच्छा बजट पेश कर रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार, प्रदेश में अभी कोई कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला है.

यहां देखें पूरा वीडियो

First published on: Oct 22, 2025 07:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.